Bollywood Top News: अल्लू अर्जुन की दादी का निधन,धर्मेंद्र के EX दामाद की जिंदगी में नया प्यार!

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 03:25 PM

allu arjun grandmother death to  bharat takhtani confirms new relationship

मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 30वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन की दादी का निधन हो गया। वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के एक्स दामाद भरत तख्तानी की जिंदगी में शायद दोबारा प्यार लौट आया है। भरत की एक हसीना संग...

मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 30वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन की दादी का निधन हो गया। वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के एक्स दामाद भरत तख्तानी की जिंदगी में शायद दोबारा प्यार लौट आया है। भरत की एक हसीना संग तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

अल्लू अर्जुन के घर टूटा दुखों का पहाड़:94 की उम्र में दादी का निधन, शूटिंग छोड़ मुंबई से हैदराबाद निकले साउथ स्टार 

'पुष्पा' फेम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अल्लू अर्जुन की दादी का निधन हो गया है। उन्होंने 94 की उम्र में अंतिम सांस ली।
 

लाख तानों के बाद सुधर गईं जया बच्चन! पपाराजी के सामने मुस्कुराते हुए दिए पोज 

 

 बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल मिजाज और पपराजी पर भड़कने के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कैमरे की फ्लैश लाइट, बिना अनुमति ली गई तस्वीरें और सेल्फी की कोशिशें,इन सब पर उनका तीखा रिएक्शन किसी से छुपा नहीं है। कुछ दिनों पहले तो उन्होंने सेल्फी ले रहे फैन को धक्का तक दे दिया था जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।अब लगता है कि लाख तानों के बाद जया बच्चन बदल गई हैं।  सोशल मीडिया पर उनका एक थोड़ा पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपराजी के साथ पहले से कहीं ज्यादा सहज नजर आ रही हैं।

धर्मेंद्र के EX दामाद की जिंदगी में नया प्यार! स्पेन में इस हसीना संग मटरगशती कर रहे हैं ईशा देओसल के एक्स पति भरत तख्तानी

: ईशा देओल और उनके पूर्व पति भरत तख्तानी को कुछ दिन पहले ही साथ देखा गया था। दोनों परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे थे जिसके बाद दोनों की सुलह की खबरें आईं थीं। वहीं अब सुलह होने की खबरों के तुरंत बाद ही कुछ और भी नया अपडेट आ गया है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के एक्स दामाद भरत तख्तानी की जिंदगी में शायद दोबारा प्यार लौट आया है। भरत की एक हसीना संग तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Pati Patni Aur Woh 2: पुलिस के हत्थे चढ़ा आयुष्मान खुराना-सारा अली खान के क्रू पर हमला करने वाला आरोपी

आयुष्मान खुराना और सारा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रही है जहां बीते दिन एक क्रू सदस्य पर कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया था।इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

माहिरा को बांहों में भर एल्विश यादव ने लड़ाया इश्क,उड़ी अफेयर्स की खबरें तो बोले-'सीरियस मत हो..' 

रियलिटी टीवी स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों  हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म ' एक दीवाने की दीवानियत ' के गाने 'दीवानियत' को रीक्रिएट करते नजर आए।  एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वे और माहिरा शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे बगीचे में रोमांटिक सैर करते दिख रहे हैं। वे माहिरा को एक फूल भी देते नजर आए और उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी। लुक की बात करें तो एल्विश ग्रे कुर्ते में नजर आए, जबकि माहिरा ने लाल एथनिक सूट पहना था। फैन्स का ध्यान एल्विश के कैप्शन ने खींचा जिसमें उन्होंने खुद को 'रोमांटिक राव साहब' कहा। इस वीडियो के बाद उनके रोमांस की अफवाहें उड़ीं। एल्विश और माहिरा के फैंस सोचने लगे कि क्या वे डेटिंग कर रहे हैं। एल्विश ने अब सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी।

वीकेंड का वार प्रोमो: सलमान खान पर घटिया जोक्स मारकर बुरा फंसे प्रणित मोरे,भाईजान ने लताड़ते हुए कहा-'बिलो द बेल्ट'

आज शनिवार को 'बिग बॉस 19' का पहला वीकेंड का वार है।  होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की पूरे एक हफ्ते की रिपोर्ट लेकर आएंगे। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें वो कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास लगाते दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनका मजाक उड़ाया था। सलमान की डांट सुनकर तान्या मित्तल से लेकर बसीर अली तक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।

Baaghi 4 Trailer: 'हां हर आशिक एक विलेन..बागी बन फिर लौटे टाइगर श्राॅफ तो इंसानी उंगलियां काटते संजय की खलनायिकी ने उड़ाए होश

एक्टर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का ट्रेलर 30 अगस्त को रिलीज हो गया। एक्शन से भरपूर तीन मिनट 41 सेकंड का यह ट्रेलर खून-खराबे और जबरदस्त एक्शन स्टंट से भरपूर है। ट्रेलर में टाइगर को  एक हिंसक रोल में दिखाया गया है जिसका सामना संजय दत्त से होता है। यह पहली बार है जब संजय दत्त 'बागी' फ्रैंचाइजी में काम कर रहे हैं।

पवन सिंह के गलत तरीके से कमर छूने पर अंजलि ने तोड़ी चुप्पी,कहा- 'अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी'

   भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह को हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट से वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वह सरेआम स्टेज पर अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर छूते हुए दिखाई दे रहे। घटना कथित तौर पर उनके गाने 'सैंया सेवा करे' के लॉन्च के दौरान हुई। इस दौरान अंजलि एक्टर की अश्लील हरकत से अंकम्फर्टेबल भी नजर आ रही हैं। वहीं अब अंजलि ने इस पूरी घटना को लेकर चुप्पी तोड़ी। इसके साथ ही कहा है कि वे अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।  

अमेरिकी रैपर की मंगेतर बनीं पति को इंस्टाग्राम पर तलाक देने वाली राजकुमारी, 9.13 करोड़ की खास रिंग पर ठहरी नजर

दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा के प्यार के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। हों भी क्यों ना आखिर पिछले साल जुलाई में ही पति को इंस्टाग्राम पर तीन बार तलाक लिखकर अपना रिश्ता खत्म करने वाली दुबई की राजकुमारी शेखा ने  रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है। इस खबर के बाद से ही सबकी नजरें उन पर है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!