Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 02:55 PM

दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा के प्यार के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। हों भी क्यों ना आखिर पिछले साल जुलाई में ही पति को इंस्टाग्राम पर तीन बार तलाक लिखकर अपना रिश्ता खत्म करने वाली दुबई की राजकुमारी शेखा ने रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है।...
एंटरटेनमेंट डेस्क: दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा के प्यार के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। हों भी क्यों ना आखिर पिछले साल जुलाई में ही पति को इंस्टाग्राम पर तीन बार तलाक लिखकर अपना रिश्ता खत्म करने वाली दुबई की राजकुमारी शेखा ने रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है। इस खबर के बाद से ही सबकी नजरें उन पर है।
पिछले कुछ समय से राजकुमारी को रैपर के साथ देखा जा रहा था और अब उन्होंने सगाई की अंगूठी पोस्ट करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।जहां हर किसी का ध्यान उनकी करोड़ों की अंगूठी पर अटका रहा।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रैपर ने दो महीने पहले ही राजकुमारी शेखा से इंगेजमेंट कर ली थी लेकिन अब इसे रिवील किया है।

उन्होंने मवानी एंड कंपनी के एरिक द ज्वैलर से कस्टम रिंग बनवाई जिसकी कीमत कंपनी की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी गई। ये 1.1 मिलियन डॉलर यानि की 9,13,00,000 रुपए की 11.53 कैरेट एम्रल्ड कट डायमंड रिंग है जिसका रेक्टेंगल शेप इसे यूनिक डिजाइन देकर खूबसूरत बना रहा है।
गौरतलब है कि 2023 में शेखा माहरा ने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। जिसके बाद 2024 में वह एक बेटी की मां बनीं। फिर कुछ समय बाद ही उन्होंने पति पर किसी गैर महिला के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके तलाक दे दिया। यही नहीं इसके बाद उन्होंने डिवोर्स नाम का परफ्यूम भी लॉन्च किया। उनका ये एक कदम पूरी दुनिया में काफी समय तक चर्चा में छाया रहा।