अमेरिकी रैपर की मंगेतर बनीं पति को इंस्टाग्राम पर तलाक देने वाली राजकुमारी, 9.13 करोड़ की 11.53 कैरेट एम्रल्ड कट डायमंड रिंग पर ठहरी नजर

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 02:55 PM

dubai princess sheikha mahra gets engaged to rapper french montana flaunts ring

दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा के प्यार के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। हों भी क्यों ना आखिर पिछले साल जुलाई में ही पति को इंस्टाग्राम पर तीन बार तलाक लिखकर अपना रिश्ता खत्म करने वाली दुबई की राजकुमारी शेखा ने  रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है।...


एंटरटेनमेंट डेस्क: दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा के प्यार के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। हों भी क्यों ना आखिर पिछले साल जुलाई में ही पति को इंस्टाग्राम पर तीन बार तलाक लिखकर अपना रिश्ता खत्म करने वाली दुबई की राजकुमारी शेखा ने  रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है। इस खबर के बाद से ही सबकी नजरें उन पर है। 

PunjabKesari

पिछले कुछ समय से राजकुमारी को रैपर के साथ देखा जा रहा था और अब उन्होंने सगाई की अंगूठी पोस्ट करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।जहां हर किसी का ध्यान उनकी करोड़ों की अंगूठी पर अटका रहा। 

PunjabKesari

 

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रैपर ने दो महीने पहले ही राजकुमारी शेखा से इंगेजमेंट कर ली थी लेकिन अब इसे रिवील किया है।

PunjabKesari

उन्होंने मवानी एंड कंपनी के एरिक द ज्वैलर से कस्टम रिंग बनवाई जिसकी कीमत कंपनी की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी गई। ये 1.1 मिलियन डॉलर यानि की 9,13,00,000 रुपए की 11.53 कैरेट एम्रल्ड कट डायमंड रिंग है जिसका रेक्टेंगल शेप इसे यूनिक डिजाइन देकर खूबसूरत बना रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Xtianna (@_xtianna_)

गौरतलब है कि 2023 में शेखा माहरा ने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। जिसके बाद 2024 में वह एक बेटी की मां बनीं। फिर कुछ समय बाद ही उन्होंने पति पर किसी गैर महिला के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके तलाक दे दिया। यही नहीं इसके बाद उन्होंने डिवोर्स नाम का परफ्यूम भी लॉन्च किया। उनका ये एक कदम पूरी दुनिया में काफी समय तक चर्चा में छाया रहा।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eric The Jeweler (@mavani)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!