Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jul, 2025 03:10 PM

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। अब एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है जिसके बाद उन्होंने फैंस को अपने रोल के बारे में एक बड़ी अपडेट दी। इसके साथ ही सेट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो लड्डू बांटकर...
मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। अब एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है जिसके बाद उन्होंने फैंस को अपने रोल के बारे में एक बड़ी अपडेट दी। इसके साथ ही सेट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो लड्डू बांटकर जश्न मनाते नजर आए।
इस वीडियो में दिलजीत वरुण धवन समेत फिल्म की पूरी टीम को लड्डू खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सूट-बूट और लाल पग पहने एक्टर बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। एक्टर गांव के बच्चों और अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते भी दिखे। दिलजीत ने लिखा- 'बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह की भूमिका निभा रहा हूं। पा जी एक शॉट बाकी है। उनुराग पाक बुला रहे हैं।'
फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे। सनी देओल ने भी फिल्म का शूट पूरा कर लिया है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है।