Edited By Shubham Anand, Updated: 24 Jul, 2025 06:28 PM

पंजाबी सिनेमा की चर्चित और बहुमुखी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने एक बार फिर अपनी संस्कृति के प्रति वफादारी साबित करते हुए फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम में खास भूमिका निभाने का निर्णय लिया है।
जालंधर (ब्यूरो): पंजाबी सिनेमा की चर्चित और बहुमुखी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने एक बार फिर अपनी संस्कृति के प्रति वफादारी साबित करते हुए फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम में खास भूमिका निभाने का निर्णय लिया है। अपनी प्रभावशाली अदाकारी और पंजाबी संस्कृति के साथ गहरे जुड़ाव के लिए जानी जाने वाली नीरू बाजवा ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर उत्साह जताया।

'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा बनकर हूं खुश
नीरू बाजवा ने कहा, “मैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हिस्सा बनकर बेहद प्रसन्न हूं। यह फ़िल्म विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित है और जगदीप सिंह सिद्धू ने लिखी है। ये दोनों ही अत्यंत प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशक हैं, जिनके साथ मैंने अपनी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। जब मुझे पता चला कि ये दोनों इस फिल्म से जुड़े हैं, तो मैंने बिना किसी हिचक के अपने पंजाबी भाइयों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह विशेष कैमियो करने का फैसला किया। यह छोटा सा रोल मैंने अपनी मोहब्बत और इज़्ज़त के नाते निभाया है—उनके लिए भी और अजय देवगन जी के लिए भी, जिन्होंने पंजाबी स्टाइल की मनोरंजक कॉमेडी को देश-विदेश की दर्शक मंडलियों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।” नीरू ने आगे कहा, “मैं नियमानुसार ही पंजाबी सिनेमा की भागीदार रही हूं और पंजाबी कला, संस्कृति तथा भाषा के प्रति मेरा समर्पण मेरे हर काम में साफ झलकता है। यह देखना बेहद खुशी की बात है कि आज पंजाबी प्रतिभा देश भर में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।”
पंजाबी होने पर है गर्व
पंजाबी होने पर गर्व अनुभूति करने वाली नीरू बाजवा ने पिछले 20 वर्षों से अपने काम के जरिए अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनकी भागीदारी इस प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है, जिससे वे अपनी बेहतरीन अदाकारी और पूर्ण समर्पण के जरिए दर्शकों को प्रेरित करती रही हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’, जो विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन और जगदीप सिंह सिद्धू की कहानी पर आधारित है, को बड़ी हिट होने की उम्मीद है। नी रू बाजवा की उपस्थिति इस फिल्म में और भी रंग भर देगी। दर्शक उनकी अभिनय यात्रा को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।