Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2025 03:56 PM

मशहूर एक्ट्रेस और होस्ट कुबरा सैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘Son of Sardaar’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भांगड़ा की धुनों पर थिरकती नजर आ रही हैं। उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए और...
मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस और होस्ट कुबरा सैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘Son of Sardaar’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भांगड़ा की धुनों पर थिरकती नजर आ रही हैं। उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए और वे उनके इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
‘Son of Sardaar’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जहां फिल्म की कास्ट और क्रू मौजूद थी, वहीं कुबरा की मस्ती और जोश ने माहौल में रंग भर दिया। कुबरा इवेंट में बतौर होस्ट भी मौजूद हुईं, लेकिन जैसे ही डीजे ने पंजाबी भांगड़ा बीट्स बजाई, वो खुद को रोक नहीं सकीं और मंच पर पूरी तरह फुल ऑन फिल्मी अंदाज़ में झूम उठीं। इस दौरान वह क्रॉप टॉप और स्कर्ट में स्टाइलिश लुक में नजर आईं।
सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कुबरा की तारीफों के पुल बांध दिए।
बता दें, अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है। इसमें मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, साहिल मेहता, संजय दत्त और रवि किशन जैसे कई बेहतरीन सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर में दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी आखिरी बार नजर आए। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।