‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रोकने पर भड़कीं पल्लवी जोशी, कहा- यह हमारी फिल्म पर नहीं, लोकतंत्र पर वार है

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Aug, 2025 01:55 PM

pallavi joshi got angry on stopping trailer launch event of the bengal files

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी अगली चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। हालांकि, रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। कोलकाता में हाल ही में आयोजित हुए...

मुंबई. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी अगली चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। हालांकि, रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। कोलकाता में हाल ही में आयोजित हुए ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को पुलिस द्वारा रोक दिए जाने के बाद मामला गरमा गया है। इस विवाद पर अब फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस और निर्माता विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

\
पल्लवी जोशी की प्रतिक्रिया

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रोक के बाद पल्लवी जोशी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में आयोजित ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- “राज्य सरकार की यह कार्रवाई पूरी तरह असंवैधानिक है। हमने अगस्त का महीना इसलिए चुना क्योंकि फिल्म की कहानी बंगाल से जुड़ी है। पर हमें बोलने नहीं दिया गया। यह न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि भारत के संविधान के भी खिलाफ है।”

उन्होंने आगे कहा: “यह सिर्फ हमारी फिल्म पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना पर सीधा वार है। हमारी फिल्म मानव जीवन और गरिमा जैसे गंभीर मुद्दों को उठाती है और जिस तरह राज्य सरकार ने इसे दबाने की कोशिश की, उससे हमारे फिल्म का विषय और भी प्रासंगिक हो गया है।”

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा दूसरे इंटरव्यू में द बगांल फाइल्स एक्ट्रेस ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- उस दिन ट्रेलर लॉन्च के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह न सिर्फ एक फिल्म पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर भी हमला था। हम लोगों और भारत की आवाज को दबाया गया। मानव जीवन और गरिमा का आभाव जैसे विषय पर हमारी फिल्म बनी है, राज्य सरकार ने इस पर रोक लगाकर हमारे सब्जेक्ट को सही ठहरा दिया है। 

क्या है मामला?

बता दें, कुछ दिनों पहले कोलकाता के एक होटल में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई और आयोजन को रोकने का आदेश दे दिया।

पुलिस का कहना था कि इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने प्रशासन से पूर्व अनुमति नहीं ली थी। इस आधार पर ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित करवा दिया गया।

बता दें, फिल्म द बगांल फाइल्स का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म को 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!