Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 11:18 AM

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वाॅर 2 इस समय काफी चर्चा में हैं। जूनियर एनटीआर वॉर 2 बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में हैं। जूनियर एनटीआर जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं।हाल ही में हैदराबाद में वॉर 2 को...
मुंबई: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वाॅर 2 इस समय काफी चर्चा में हैं। जूनियर एनटीआर वॉर 2 बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में हैं। जूनियर एनटीआर जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं।
हाल ही में हैदराबाद में वॉर 2 को लेकर एक इवेंट हुआ। इस दौरान जूनियर एनटीआर गुस्सा करते हुए नजर आए। वो फैन पर नाराज हो गएष जूनियर एनटीआर ने स्टेज से जाने की धमकी भी दी। जूनियर एनटीआर ने गुस्से में फैन से कहा-'भाई, क्या मैं चला जाऊं? मैंने आपसे क्या कहा? जब मैं बोल रहा हूं तो शांत रहिए। मुझे माइक डाउन करके स्टेज से जाने में सेकंड्स नहीं लगेंगे। क्या मैं बोलूं? शांति बनाए रखो।'
इसके बाद जूनियर एनटीआर अपनी स्पीच आगे बढ़ाते हैं। इस दौरान वो गुस्से में नजर भी आते हैं। इसके बाद वह कहते हैं-'मुझे खुले दिल से स्वीकार करने के लिए थैंक्यू।'
बता दें कि वॉर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म की रजनीकांत की कुली के साथ टक्कर देखने को मिलेगी। वॉर 2 के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 8.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वॉर 2 अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। YRF ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन थे।