अल्सर, हथेली पर चकत्ते और झड़ रहे हैं बाल...ट्यूमर के इलाज में दीपका कक्कड़ को हुईं ये दिक्कतें,बोलीं- 10 परसेंट लोगों में मैं...

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 11:56 AM

dipika kakar hair fall rash out during liver tumor treatment

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह यूट्यूब पर डेली व्लाॅग शेयर कर फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। जून में दीपिका ने अपने लिवर से कैंसर ग्रस्त ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद दीपिका...

मुंबई:एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह यूट्यूब पर डेली व्लाॅग शेयर कर फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। जून में दीपिका ने अपने लिवर से कैंसर ग्रस्त ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद दीपिका करो  डेढ़ साल तक इलाज कराने की सलाह दी गई थी।  पिछले महीने, दीपिका ने टार्गेटेड थेरेपी शुरू की और पहला महीना पूरा होने पर उन्होंने बताया कि उन्हें बालों के झड़ने और शरीर पर चकत्ते जैसे दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

अपने नए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा- 'टारगेटेड थेरेपी की गोलियां लेते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, इसलिए हमें फॉलो-अप के लिए डॉक्टर के पास जाना होगा। हमने कुछ ब्लड टेस्ट और ईसीजी करवाया है। मुझे थोड़ी घबराहट हो रही है। अब जब भी मैं इस बारे में किसी डॉक्टर के पास जाती हूं, तो मुझे ऐसा ही महसूस होता है। मुझे घबराहट हो रही है और हो सकता है कि अगले महीने जब हम मेरा स्कैन और ट्यूमर मार्कर टेस्ट दोबारा करेंगे, तो यह और बढ़ जाए।'

PunjabKesari

डॉक्टरों से फॉलो-अप के बाद, दीपिका कक्कड़ ने बताया- 'मैंने डॉक्टर को अपनी चिंताएं बताईं। मेरी नाक और गले की समस्याएं, अल्सर और हथेली पर चकत्ते, ये सब उस दवा के साइड इफेक्ट्स हैं जो मैं टार्गेटेड थेरेपी के लिए ले रही हूं। अगर सूजन बहुत ज्यादा बढ़ जाए, तो इन साइड इफेक्ट्स को ठीक करने के लिए मुझे दवाएं दी गई हैं। टैबलेट की वजह से मेरे बाल भी झड़ रहे हैं। यह साइड इफेक्ट सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों में होता है और मैं भी उनमें से एक हूं लेकिन मुझे शिकायत करने की कोई बात नहीं है क्योंकि दवा लेना ज्यादा जरूरी है।'

दीपिका ने आगे कहा- 'मैं प्रार्थना करती हूं कि यह दवा अच्छा काम करे और कोई और मुश्किल न आए। सौभाग्य से, मेरी ब्लड रिपोर्ट और ईसीजी सामान्य हैं। मेरा शरीर इस गोली को अच्छी तरह से स्वीकार कर रहा है। बस कुछ मामूली दुष्प्रभाव हैं। अगले महीने, मेरी सर्जरी को तीन महीने हो जाएंगे और मेरा पहला स्कैन होगा। कृपया प्रार्थना करें कि सब ठीक हो। मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में देखा गया था हालांकि हेल्थ इश्यू की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!