Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 02:16 PM

भारत के मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने पॉडकास्ट को लेकर हो रहे बॉयकॉट विवाद पर खुलकर बात की है। हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन सेलेब्रिटीज़ को करारा जवाब दिया,...
मुंबई. भारत के मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने पॉडकास्ट को लेकर हो रहे बॉयकॉट विवाद पर खुलकर बात की है। हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन सेलेब्रिटीज़ को करारा जवाब दिया, जिन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद दावा किया कि वे रणवीर के शो का बहिष्कार कर रहे हैं। रणवीर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन लोगों ने बॉयकॉट की बात कही, उन्हें कभी आमंत्रित ही नहीं किया गया था।
बॉयकॉट करने वाले सेलेब्स को रणवीर की दो टूक
रणवीर अल्लाहबादिया ने यूट्यूबर प्रफुल गर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा: “जब ‘लेटेंट’ विवाद हुआ, तो कई बड़े नामों ने सामने आकर कहा कि वे मेरे पॉडकास्ट को बॉयकॉट कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने हमारा इन्विटेशन ठुकरा दिया है। लेकिन सच्चाई यह है कि हमारी टीम ने उन्हें कभी आमंत्रित ही नहीं किया था।”

अतीत नहीं बदल सकता, लेकिन भविष्य जरूर बदलूंगा" – रणवीर
रणवीर ने आगे कहा- वह अतीत को तो नहीं बदल सकते हैं, लेकिन वह अपना भविष्य जरूर बदल सकते हैं। वह पिछले 6 साल से पागलों की तरह पॉडकास्ट पर काम कर रहे हैं, वो भी बिना किसी ब्रेक के। इस विवाद की वजह से उन्हें मजबूरी में ब्रेक लेना पड़ा। अब बस वह आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही वह खुद को और बाकी लोगों को भी माफ करने की कोशिश कर रहे हैं।
बी प्राक और पॉडकास्ट विवाद
इस विवाद का एक अहम हिस्सा रहे सिंगर बी प्राक ने पहले कहा था कि उन्हें रणवीर के पॉडकास्ट से इन्विटेशन मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें रणवीर की सोच "घटिया" लगी। बी प्राक का कहना था कि रणवीर एक तरफ आध्यात्म और सनातन धर्म की बात करते हैं, लेकिन उनके विचार उन्हें पसंद नहीं आए।