लीवर ट्यूमर से जूझ रही हैं दीपिका क्ककड़, शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- 'प्लीज दुआ कीजिए'

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 10:52 AM

tv actress dipika kakar diagnosed with liver tumour

टीवी जगत से एक परेशान करने वाली खबर आ रही है। हिना खान के बाद टीवी की 'सिमर' यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी एक भयंकर बीमारी के चपेट में हैं। इसकी जानकारी खुद दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर कर दी। उन्होंने...


मुंबई:  टीवी जगत से एक परेशान करने वाली खबर आ रही है। हिना खान के बाद टीवी की 'सिमर' यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी एक भयंकर बीमारी के चपेट में हैं। इसकी जानकारी खुद दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर कर दी। उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन दिनों से हॉस्पिटल में ही थे।दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है और वह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उन्होंने वीडियो में खुलासा किया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है।

PunjabKesari

 

व्लॉग की शुरुआत शोएब इब्राहिम कहते हैं कि हम हमेशा अपने फैंस के साथ सब अच्छा-बुरा शेयर करते है इसलिए ये खबर आप तक पहुंचनी चाहिए। शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है, जिसक डॉक्टर्स बिलकुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं।

PunjabKesari

शोएब ने कहा-'दीपिका ठीक नहीं है, उसके पेट में कुछ दिक्कत है, जो गंभीर है. जब मैं चंडीगढ़ में था, दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ और पहले हमने सोचा कि यह एसिडिटी के कारण है और उसने इसका ऐसे ही इलाज किया. लेकिन जब दर्द में आराम नहीं आया तो उसने हमारे फैमिली डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने पापा का भी इलाज किया था। उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट कराने को कहा फिर वह 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर थी और जब मैं वापस आया तो वह ठीक हो रही थी।'

PunjabKesari

एक्टर ने आगे बताया- 'फिर पापा के बर्थडे के बाद उसे फिर से दर्द होने लगा और इस ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें उसके शरीर में इंफेक्शन निकला। हमारे डॉक्टर ने हमें फिर से मिलने को कहा और जब हम उनसे मिले तो उन्होंने सीटी स्कैन कराने को कहा और इसमें पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह साइज में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।'

शोएब ने बताया कि इसके बाद उन्हें डॉक्टर ने हॉस्पिटल में एडमिड होने की सलाह दी गई. शोएब ने शेयर किया कि ट्यूमर के बारे में सुनकर उनकी पहली चिंता यह थी कि क्या यह कैंसर हो सकता है. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में कैंसर का संकेत नहीं मिला, लेकिन डॉक्टर अभी कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते थे। दीपिका पिछले तीन दिनों से एडवांस्ड अस्पताल में भर्ती हैं और कई टेस्ट कराए गए हैं जिनमें सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और खून की जांच शामिल हैं।अच्छी बात ये अब तक के परिणामों में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिला है हालांकि कुछ और टेस्ट अभी बाकी हैं। शोएब ने बताया कि ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के नहीं हो सकता, इसलिए दीपिका को जल्द ही ऑपरेशन कराना होगा।ट्यूमर को उनके शरीर से निकालना जरूरी है। 

बता दें कि दीपिका पिछले तीन दिनों से अस्पताल में थीं और आज ही उन्हें छुट्टी मिली है। शोएब उन्हें अस्पताल से घर ले आए।


 शोएब ने कहा-मैं अक्सर कहता हूं किसरी दुआ कब लग जाए नहीं कहा जा सकता इसलिए प्लीज दिप्पी के लिए दुआ कीजिए, जिते भी गिले-शिकवा हैं, सभी को भूलकर दुआ करें।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!