कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान की तनाज ईरानी ने तारीफ, बोलीं-वह दिखा रही हैं कि पॉजिटिव कैसे रहा जाए

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Jun, 2025 03:27 PM

tanaaz irani praised hina khan who is battling cancer

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद हिना घर बैठने के बजाय काम पर पूरा फोकस कर रही हैं और अपना पूरा इलाज करवा रही है। ऐसे में वह बीमारी का डटकर मुकाबला करते हुए लोगों के सामने एक...

मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद हिना घर बैठने के बजाय काम पर पूरा फोकस कर रही हैं और अपना पूरा इलाज करवा रही है। ऐसे में वह बीमारी का डटकर मुकाबला करते हुए लोगों के सामने एक मजबूत उदाहरण पेश कर रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने की बात करते हुए हिना खान की तारीफ की। 

PunjabKesari

 

हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचीं तनाज ईरानी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के महत्व पर बात की। उन्होंने हिना खान का जिक्र करते हुए कहा, “कैंसर वाकई बहुत डरावना है। हाल ही में हमारी एक्ट्रेस हिना खान भी इससे लड़ रही हैं। उन्होंने सभी के लिए एक खूबसूरत उदाहरण पेश किया है। वह दिखा रही हैं कि पॉजिटिव कैसे रहा जाए और इस दौरान उन्होंने शादी भी कर ली। हम कलाकारों को जनता ने प्रसिद्धि दी है और हम आप सभी की वजह से यहां हैं। तो क्या यह हमारा कर्तव्य नहीं है कि हम ऐसे संवेदनशील विषयों को उठाएं और लोगों को थोड़ा शिक्षित करने का प्रयास करें?”

 

तनाज ने आगे कहा, “हमारे देश में लोग आमतौर पर संवेदनशील विषयों पर बात नहीं करते हैं और कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। अगर हम विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात करते हैं, तो जरा सोचिए - एक गांव की महिला अपने परिवार, अपने पति या अपनी सास से इस बारे में कैसे बात करेगी? वह कैसे समझाएगी कि उसके साथ क्या हो रहा है? मुझे लगता है कि अगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री या बॉलीवुड ऐसे गंभीर विषयों पर बात करता है, तो यह जागरूकता फैलाने का सही तरीका है।”


बता दें, ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से जल्द ही ‘शोस्टॉपर’ नाम से एक वेब सीरीज आ रही है। इस सीरीज का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता लगाने के बारे में जानकारी फैलाना है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!