Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2025 12:39 PM

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले कुछ दिनों से काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। वजह कोई उनकी फिल्म नहीं, बल्कि फैमिली वेडिंग है, जहां एक्टर अपने डांस वीडियोज और परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचते नजर आए। हालांकि, अब कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी शादी के...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले कुछ दिनों से काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। वजह कोई उनकी फिल्म नहीं, बल्कि फैमिली वेडिंग है, जहां एक्टर अपने डांस वीडियोज और परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचते नजर आए। हालांकि, अब कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद भावुक नोट भी लिखा है।
कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी 4 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में धूमधाम से शादी के बंधन में बंधी। इस शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'समय धीरे-धीरे हमारी जिंदगी को बदल देता है। आज का दिन भी कुछ ऐसा ही था। अपनी 'कीकी' को दुल्हन बनते देखकर लग रहा है, जैसे कई साल एक ही पल में सिमट गए।'
उन्होंने आगे लिखा, 'कीकी, मैंने तुम्हें एक छोटी बच्ची की तरह बढ़ते हुए देखा है, जो हर जगह मेरे पीछे-पीछे घूमती थी। आज तुम एक खूबसूरत, मजबूत और खुश दुल्हन बनकर अपनी नई जिंदगी की ओर बढ़ रही हो। कीकी, तुम जैसी हो, मुझे तुम पर गर्व है। बचपन की हमारी हंसी, लड़ाइयां, राज और हर याद के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। आज जब तुम आगे चल रही थी, तो मेरा दिल तुम्हारे साथ ही था। अब तुम भले ही एक नए जीवन में आगे बढ़ रही हो, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा छोटी बहन ही रहोगी और मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि तुम इतने सच्चे, अनमोल और केयरिंग इंसान के साथ हो।'

तस्वीरों में देखा जा सकता है कृतिका की शादी किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं रही। उन्होंने अपने शादी में बेज कलर का खूबसूरत लहंगा पहना। दूल्हे राजा भी मैचिंग कलर की शेरवानी में दुल्हन संग ट्विनिंग करते दिखे। वहीं, कार्तिक आर्यन व्हाइट शेरवानी सेट में काफी हैंडसम दिखे और अपनी बहन की शादी में भाई के सारे फर्ज अदा करते नजर आए। फैंस एक्टर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

बता दें कि कृतिका एक्टर कार्तिक की छोटी बहन हैं। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए वे अपना बॉन्ड शेयर करते रहते हैं।

वर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन
काम की बात करें तो, कार्तिक आर्यन बेहद जल्द एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।