Edited By suman prajapati, Updated: 16 May, 2025 02:58 PM

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का आज जन्मदिन है। एक्टर 16 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस से लेकर करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच विक्की कौशल के पिता और डायरेक्टर शाम कौशल ने भी...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का आज जन्मदिन है। एक्टर 16 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस से लेकर करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच विक्की कौशल के पिता और डायरेक्टर शाम कौशल ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शाम कौशल ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शाम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और विक्की कौशल का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों बाप-बेटे बीच किनारे टहलते हुए बातचीत करते दिख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। इस वीडियो के साथ शाम ने ‘हैप्पी बर्थडे पुत्तर’ लिखा हुआ है।
वीडियो को शेयर करते हुए शाम कौशल ने कैप्शन में बेटे विक्की के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “पिता दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति होता है जो अपने बेटे को जीवन में आगे बढ़ता देखता है। लव यू पुत्तर… तुमको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अपने बेटे के रूप में तुमको पाकर गर्व और धन्य महसूस कर रहा हूं। रब दी मेहर बनी रहे। जोर दी झप्पी।”
फैंस शाम कौशल के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं।
वहीं, विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ में देखा गया था।