ट्रैफिक नियम ताक पर रख सोनू सूद ने  बिना हेलमेट के सड़क पर दौड़ाई बाइक, स्वैग पर अब पुलिस का  एक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 08:42 AM

sonu sood in legal trouble for riding without helmet in spiti

सोनू सूद उन बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं जो देश के नियम-कायदों को हमेशा फॉलो करते हैं। इसके साथ ही वह दूसरों को भी फॉलो करने की नसीहत देते हैं। वहीं अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर फैंस चौंक गए। इस वीडियो में वो स्पीति की बर्फीली घाटी में...

मुंबई: सोनू सूद उन बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं जो देश के नियम-कायदों को हमेशा फॉलो करते हैं। इसके साथ ही वह दूसरों को भी फॉलो करने की नसीहत देते हैं। वहीं अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर फैंस चौंक गए। इस वीडियो में वो स्पीति की बर्फीली घाटी में बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिख रहे हैं। एक्टर की तरफ से ऐसी लापरवाही फैंस को हजम नहीं हो रही है। अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी।

PunjabKesari

 वीडियो में Sonu Sood स्पीति की खूबसूरत वादियों में हैं। वो बिना हेलमेट के सड़कों पर बाइक दौड़ा रहे हैं। उनके पीछे कई सारे बाइकर्स हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन सभी में से ज्यादातर ने हेलमेट पहना है लेकिन हमेशा नियम-कानून की बात करने वाले एक्टर खुद ये बात भूल गए। ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करते हुए आंखों पर चश्मा लगाए और बिना टीशर्ट के स्वैग भरे अंदाज से बाइक चला रहे हैं। 

अब ये मामला लोकल कानून प्रवर्तन एजेंसी तक भी पहुंच चुका है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने X पर वायरल वीडियो को स्वीकार किया और बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बयान में कहा गया है, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर लाहौल-स्पीति जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार ये वीडियो साल 2023 का लग रहा है। इसकी सत्यता की जांच का काम डीएसपी मुख्यालय, काइलंग को सौंप दिया गया है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!