क्या से क्या हो गए थे मुकुल देव! बड़ी दाढ़ी, लंबे बाल और भारी शरीर...पार्क में दौड़ रहे एक्टर को पहचानना मुश्किल

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 May, 2025 09:04 AM

mukul dev video viral actor running in park

टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव अब दुनिया में नहीं हैं। मुकुल देव क हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे। लंबे समय से बीमर एक्टर ICU में थे। 54 साल की उम्र में उन्होंने आखिर सांस ली। मुकुल के यूं चले जाने से फैंस दुखी हैं। अब दिवंगत एक्टर का...

मुंबई:टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव अब दुनिया में नहीं हैं। मुकुल देव क हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे। लंबे समय से बीमर एक्टर  ICU में थे। 54 साल की उम्र में उन्होंने आखिर सांस ली। मुकुल के यूं चले जाने से फैंस दुखी हैं।

PunjabKesari

अब दिवंगत एक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पहचान में नहीं आ रहे हैं। उनका बढ़ा वजन देख किसी ने कहा कि वो तनाव में लग रहे थे और कोई बोला कि डिप्रेशन में ऐसा हाल हो जाता है।

PunjabKesari

 

वीडियो में Mukul Dev किसी पार्क में नजर आ रहे हैं। वो दौड़ रहे हैं। कुछ कदम दौड़कर ही वो बुरी तरह थकते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके बाल लंबे हैं और उन्होंने काले रंग का कुर्ता पहना है।  एक्टर का ये  ये हाल देख फैंस हैरान हैं। एक ने पूछा, 'ये मुकुल देव हैं? इनको ऐसा क्या हो गया... मुझे लगता है कि ज्यादा तनाव में थे... भगवान इनकी आत्मा को शांति दें।' दूसरे ने पूछा- 'इन्हें क्या हो गया था?' एक और ने पूछा, 'ये इतने मोटे कैसे हो गए थे आखिरी में? कोई बीमारी थी क्या?' दूसरे ने कहा- 'डिप्रेशन में वजन बढ़ता है। इतना नाम होने के बाद भी आदमी डिप्रेशन से बच नहीं सकता आजकल।' कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये शख्स मुकुल देव हैं, उनका कहना है कि बढ़े वजन के कारण वो पहचान में नहीं आ रहे।'

मुकुल के दोस्त विंदू दारा सिंह ने बताया था कि वो अपना ध्यान नहीं रख रहे थे। वो पहले डिप्रेशन में थे और उनका वजन बढ़ गया था। वो करीब 125 किलो के हो गए थे। 'सन ऑफ सरदार 2' के लुक टेस्ट में पूरी कास्ट थी लेकिन मुकुल नहीं आए क्योंकि वह बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।

PunjabKesari


कहा जा रहा है कि मुकुल अपने माता-पिता के गुजरने के बाद अकेलापन महसूस कर रहे थे। बीवी शिल्पा देव से तलाक हो चुका था। उनकी एक बेटी सिया देव है जो विदेश में रहती है। मुकुल अकेले रहते थे। वो बहुत शराब पीने लगे थे और गुटखा खाते थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!