'सितारे जमीन पर': 10 राइजिंग स्टार्स ने देखा अपना पहला ट्रेलर

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 May, 2025 01:29 PM

sitare zameen par 10 rising stars saw their first trailer

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 2007 की सुपरहिट 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही ये फिल्म प्यार, हंसी और खुशियों से भरी एक दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रही है।

ट्रेलर में आमिर खान के साथ 10 नए शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनकी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस पहले ही दर्शकों का दिल जीतने लगी है। जब इन डेब्यू एक्टर्स ने अपने परिवार के साथ खुद को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा, तो वो पल उनके लिए बेहद खास था – खुशी और आंसुओं से भरी मुस्कानें, जैसे एक बड़ा सपना हकीकत बन गया हो।

फिल्म के 10 सितारे आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने पहली बार ट्रेलर देखा। जैसे ही उनकी मेहनत बड़े पर्दे पर चमकी, वहां का माहौल जादुई हो गया। जोरदार तालियां, खुशी के आंसू और हौसले की गूंज से पूरा ऑफिस गूंज उठा। डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना ने सभी का जोश बढ़ाते हुए जोर से नारा लगाया, "सितारेरेरेरेरे!" – वो पल वाकई यादगार बन गया।

अपने बच्चों को पहली बार बड़े पर्दे पर देखना उन माता-पिता के लिए सपने के सच होने जैसा था, जो इन डेब्यूटेंट्स के साथ वहां मौजूद थे। गर्व से भरे उन पलों में हर चेहरा खुशी और आंसुओं से चमक रहा था। उन्होंने आमिर खान और पूरी फिल्म टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया। वहां गले मिलने, प्यार भरे आंसू और दिल छू लेने वाला माहौल था, जो उस खास पल को और भी यादगार बना गया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है: अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंढसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना कर रहे हैं, जिन्होंने पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। अब वे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें खुद आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!