थिएटर में ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज करने के फैसले पर आमिर खान को मल्टीप्लेक्स एक्सहिबिटर्स ने सराहा

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 01 Jul, 2025 04:45 PM

multiplex exhibitors praise aamir khan

2007 में आई तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे ज़मीन पर दर्शकों के बीच सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2007 में आई तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे ज़मीन पर दर्शकों के बीच सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। प्यार, हंसी और खुशियों से भरी ये फिल्म लोगों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ग्रोथ दिखा रही है। ये कहानी जितनी भावुक है, उतनी ही यह आमिर खान के सिनेमा के प्रति प्यार और कमिटमेंट को भी दर्शाती है, जिन्होंने इस फैमिली एंटरटेनर के ज़रिए दर्शकों को थिएटर में फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

आमिर खान ने सितारे ज़मीन पर को सिर्फ बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने का जो साहसिक फैसला लिया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है, खासकर तब जब ज़्यादातर दर्शक आजकल OTT पर ही कंटेंट देखना पसंद करते हैं। ये फैसला सिर्फ उनके सिनेमा के प्रति प्यार को नहीं दिखाता, बल्कि थिएटर के प्रति उनके भरोसे और हिम्मत की भी मिसाल है। आज फिल्म को जो भी कामयाबी मिल रही है, उसमें सबसे बड़ा योगदान आमिर का ही है, जिन्होंने लोगों को दोबारा थिएटर तक खींच लाने का काम किया।

थिएटर्स से OTT की ओर बढ़ते दर्शकों की वजह से मल्टीप्लेज एग्जीबिटर्स को पिछले कुछ वक्त में काफी नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसे में जब आमिर खान ने सितारे ज़मीन पर को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला लिया और OTT पर कभी न लाने का एलान किया, तो इससे थिएटर मालिकों में नई उम्मीद जगी। उनके इस फैसले की सराहना करते हुए मल्टीप्लेज एग्जीबिटर्स ने आमिर खान को सम्मानित किया और उनके लिए एक खास पार्टी भी रखी।

MAI के प्रेसिडेंट कमल गिआनचंदानी कहते हैं, "‘सितारे ज़मीन पर’ ने एक बार फिर साबित किया है कि आमिर सर का दर्शकों से गहरा जुड़ाव है और वो बड़े पर्दे पर अटूट विश्वास रखते हैं। उनकी विरासत सिर्फ बॉक्स ऑफिस की सफलता से नहीं, बल्कि उनकी कहानियों के असर से बनी है। पूरी एग्ज़िबिशन कम्युनिटी उनके विज़न और भारतीय थिएटर्स के लिए उनके लगातार समर्थन को सलाम करती है।"

सिनेपोलिस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर देवांग संपत कहते हैं, "जब पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री बदलाव के दौर से गुजर रही है, ऐसे समय में आमिर खान जी का बड़े पर्दे पर सिनेमा दिखाने का पक्का इरादा वाकई बहुत प्रेरणादायक है। ‘सितारे ज़मीन पर’ को सिर्फ़ थिएटर में रिलीज़ करने का उनका फैसला ये दिखाता है कि साथ बैठकर फिल्म देखने का मज़ा कुछ और ही होता है। सिनेपोलिस में हमें बहुत खुशी है कि हम ऐसे इंसान को सम्मान दे रहे हैं जो सिनेमा को उसकी असली शक्ल में आगे बढ़ा रहे हैं—एक साथ मिलकर देखने वाला सिनेमा, जैसा पहले हुआ करता था। आमिर खान का ये हिम्मती कदम हमारे इस भरोसे को और मजबूत करता है कि असली सिनेमा थिएटर में ही है, और हम पूरे गर्व के साथ उनके साथ हैं इस जश्न में।"

शशांक रायजादा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डिलाइट सिनेमा, दिल्ली ने कहा, “आमिर खान का थिएटर में फिल्म दिखाने को लेकर अडिग विश्वास और दमदार सिनेमा को समर्थन देना वाकई प्रेरणादायक है। सितारे ज़मीन पर सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं है, बल्कि ये एक शानदार उदाहरण है कि मजबूत कहानी कहने वाली फिल्में मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों में कैसे कामयाब हो सकती हैं। हम आमिर खान की उस सोच की तारीफ करते हैं जो हमेशा नए रास्ते बनाती है, और उनका शुक्रिया अदा करते हैं कि वो आज भी भारतीय थिएटर्स पर भरोसा जताते हैं।”

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!