कन्नड़ भाषा विवाद के बीच अब सोनू निगम ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, की शिकायत को रद्द करने की मांग

Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 09:32 AM

kannada language controversy sonu nigam way to hc demands cancellation of fir

मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने बंगलुरू कॉन्सर्ट मामले को लेकर विवादों में हैं। उन पर संगीत समारोह के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। इन सबके बीच अब हाल ही में सिंगर ने कर्नाटक...

मुंबई. मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने बंगलुरू कॉन्सर्ट मामले को लेकर विवादों में हैं। उन पर संगीत समारोह के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। इन सबके बीच अब हाल ही में सिंगर ने कर्नाटक पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। 

 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति शिवशंकर अमरन्नावर की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को याचिका स्वीकार कर ली। इस पर सुनवाई 15 मई को होगी।


सोनू निगम के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अवलाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निगम ने दर्शकों की ओर से कन्नड़ गाने गाने की मांग को पहलगाम आतंकवादी हमले के बराबर बताया, जिससे कन्नड़ लोगों को असहिष्णु और हिंसक के रूप में चित्रित किया गया। गायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352(1) (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और धारा 353 (जनता में गुमराह करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे में अब गायक ने अपनी याचिका में दो मई और तीन मई को दर्ज की गई शिकायत को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने मामले की आगे जांच पर रोक लगाने की अंतरिम राहत भी मांगी है। बाद में सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो बयान में उन्होंने सफाई दी कि उनके बयान को गलत समझा गया है।

क्या है विवाद?
दरअसल, बंगलुरु में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम ने मंच से कहा कि एक युवक बार-बार उनसे कन्नड़ में गाना गाने की ज़िद कर रहा था। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे बुरा लगा जब एक छोटा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की जिद कर रहा था। यही बर्ताव है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जड़ में होता है। देख लो, सामने कौन खड़ा है।" हालांकि, लगातार बढ़ते विवाद को देख बाद में सोनू निगम ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- “सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए मेरे अहंकार से बढ़कर है। आपको हमेशा प्यार करता हूं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!