BJP से जोड़े जाने पर भड़कीं प्रीति जिंटा, अब अपने दिए गए बयानों को लेकर मांगी माफी

Edited By Mehak, Updated: 29 Apr, 2025 04:56 PM

preity zinta got angry on being linked with bjp

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा बीते दिनों सोशल मीडिया पर आयोजित अपने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के कारण सुर्खियों में रहीं। इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या वह भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगी। इस सवाल से...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा बीते दिनों सोशल मीडिया पर आयोजित अपने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के कारण सुर्खियों में रहीं। इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या वह भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगी। इस सवाल से एक्ट्रेस काफी असहज हो गई थीं और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजनीति में आने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी दी हुई प्रतिक्रिया पर माफी मांगी है।

क्या था पूरा मामला?

प्रीति जिंटा ने अपने फैंस के साथ एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था। इस दौरान एक यूज़र ने उनसे पूछा, 'क्या आने वाले समय में आप बीजेपी में शामिल होंगी? आपके ट्वीट्स वैसे ही लगते हैं।' इस सवाल पर अभिनेत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, 'सोशल मीडिया पर लोगों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि वे बिना सोचे-समझे जजमेंट पास कर देते हैं। मंदिर जाना या महाकुंभ में शामिल होना मेरे लिए मेरे धर्म और संस्कृति के लिए गर्व का विषय है, इसे राजनीति से जोड़ना गलत है।'

अब प्रीति जिंटा ने मांगी माफी

अपनी प्रतिक्रिया के कुछ समय बाद प्रीति जिंटा ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपनी नाराज़गी के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, 'अगर मैंने अचानक कड़वी बात कह दी तो उसके लिए मुझे अफसोस है। दरअसल, ऐसे सवालों ने मुझे PTSD जैसा एहसास दिया है।'

प्रीति ने आगे लिखा कि

'मां बनने और विदेश में रहने के बावजूद मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह कभी न भूलें कि वह आधे भारतीय हैं। मेरे पति नास्तिक हैं, इसलिए हमने तय किया है कि हम अपने बच्चों को हिंदू परंपराओं के अनुसार पालेंगे।'

धार्मिक परंपराओं को लेकर ट्रोलिंग से दुखी प्रीति

अपने पोस्ट में प्रीति ने यह भी कहा कि वह पिछले कुछ समय से धार्मिक मान्यताओं को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं, जिससे उन्हें दुख पहुंचा है। उन्होंने लिखा, 'जब मैं अपने बच्चों को उनके धर्म और संस्कृति के बारे में सिखाती हूं, तो उसे भी राजनीतिक रंग दे दिया जाता है। यह दुखद है कि एक सामान्य सी खुशी को भी लोग राजनीति से जोड़ देते हैं।'

'अब आगे बढ़ने का समय है'

पोस्ट के अंत में प्रीति जिंटा ने अपने फैंस से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को अब पीछे छोड़ दें। उन्होंने कहा, 'अब वक्त है आगे बढ़ने का। मैं आप सभी को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजती हूं।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!