ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी को लेकर नरम पड़े अनुराग कश्यप के तेवर, मानी गलती, कहा- मैं मर्यादा भूल गया, माफी मांगता हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 03:06 PM

anurag kashyap apologized to the brahmin community

ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा और कई समाजिक संगठनों, हस्तियों ने भी उनके खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर की। चौतरफा आलोचना झेल...

मुंबई. ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा और कई समाजिक संगठनों, हस्तियों ने भी उनके खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर की। चौतरफा आलोचना झेल रहे अनुराग के अब तेवर फीके पड़ गए हैं और उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है।

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे उस गुस्से में मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।'

 

आगे अनुराग ने लिखा, 'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिव आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं। अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने परिवार से और अपने बोलने के तरीके लिए अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।'


क्या था मामला? 

दरअसल, 'फुले' फिल्म पर रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद कश्यप को ब्राह्मण समुदाय ने जमकर ट्रोल किया था।अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसका जवाब देते हुए फिल्मेकर ने लिखा था-, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम? ऐसी टिप्पणी के बाद अनुराग और भी विवादों में आ गए। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!