मैं जो भी हूं...नेहा कक्कड़ ने हाथ पर गुदवाया भाई टोनी के नाम का टैटू, बड़ी बहन सोनू संग रिश्ता टूटने का भी नहीं पड़ा असर

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 11:12 AM

neha gets her brother initials tattooed after sister sonu breaks ties with them

नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने भाई-बहन से नाता तोड़ लिया है हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही सोनू ने अपना पोस्ट डिलीट...

मुंबई: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने भाई-बहन से नाता तोड़ लिया है हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही सोनू ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया जिसके बाद तिकड़ी के बीच सुलह के कयास लगाए जा रहे थे।  अब एक बार फिर नेहा और सोनू की हरकतों से कक्कड़ भाई-बहनों का मतभेद जग-जाहिर हो गया है।

PunjabKesari

 

16 अप्रैल को नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया जिसमें वो अपने भाई टोनी के लिए सरप्राइज प्लान करते दिख रही हैं। ये रील 9 अप्रैल के दिन बनाया गया था जिस दिन नेहा ने अपने भाई टोनी के बर्थडे सरप्राइज में अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया। 'जो भी हूं, उसका बहुत बड़ा क्रेडिट टोनी भाई को जाता है। इसलिए टोनी भाई, ये आपके लिए है।' इसके बाद नेहा टैटू बनवाने वाला वीडियो शेयर करती हैं और कहती हैं- मैं कांप रही हूं, क्योंकि मैं डर गई हूं।

PunjabKesari

इसके बाद नेहा कहती हैं, 'अगर टोनी ने ठीक से रिस्पॉन्स नहीं किया तो मैं उसके मुंह पे टैटू बनाऊंगी। इसके बाद नेहा और टोनी केक के सामने खड़े हैं और नेहा कहती हैं- चोट लग गई। और फिर वो उनका हाथ देखते हैं और टैटू देखकर हैरान रह जाते हैं, वो उन्हें गले से लगाते हैं और कहते हैं- ऐसी बहनें सबको मिले।

PunjabKesari

टोनी आगे कहते हैं- लोग अपने पार्टनर का तो कराते हैं...और ये कहते हुए वो नेहा के पैर छू लेते हैं।

PunjabKesari

नेहा ने यह टैटू उनकी कोहनी पर बनाया जिसमें दो हाथ पिंकी प्रॉमिस करते हुए दिखाए गए हैं। ये प्रॉमिस दोनों के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक हैय़ साथ ही सिंगर ने अपने और अपने भाई के नाम के अक्षर 'NK' और 'TK' भी टैटू कराए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

दूसरी तरफ सोनू अपने छोटे भाई टोनी कक्कड़ के बर्थडे सेलिब्रेशन से भी नदारद रहीं।उन्होंने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन ये दोनों अभी भी सोनू को फॉलो करते हैं।

 

PunjabKesari

गौरतलब है कि शनिवार को सोनू कक्कड़ ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- 'आप सभी को यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा यह निर्णय गहरे भावनात्मक दर्द से आया है, और आज मैं वास्तव में निराश हूं।' सोनू ने टोनी के बर्थडे के कुछ दिन बाद ये पोस्ट किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!