शादी की 21वीं सालगिरह पर पति के नाम फराह का खास पोस्ट, यादगार तस्वीरें शेयर कर लिखा-तुम्हें मेरे साथ चलना पड़ेगा

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Dec, 2025 04:34 PM

farah khan shares unseen memories with husband shirish on wedding anniversary

बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ जितनी ओपनली जीती हैं, उतना ही वह अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। लेकिन इस बार अपनी 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर फराह ने पति शिरीष कुंदर के नाम पोस्ट किया और उन्हें खास...

मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ जितनी ओपनली जीती हैं, उतना ही वह अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। लेकिन इस बार अपनी 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर फराह ने पति शिरीष कुंदर के नाम पोस्ट किया और उन्हें खास अंदाज में एनिवर्सरी की शुभकामनाएं भी दी।

 
इंस्टाग्राम रील में दिखाई अनदेखी प्रेम कहानी

मंगलवार को फराह खान ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत रील अपलोड की। इस रील में उन्होंने शिरीष के साथ बिताए अपने खास पलों को तस्वीरों के जरिए सजाया। इस वीडियो में कपल की शादी से लेकर बच्चों तक के खास पल देखने को मिले। कई फोटोज में शिरीष फराह को प्यार से बाहों में भरते दिखे।


View this post on Instagram

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

 
फराह खान ने पोस्ट के साथ एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उनका मजाकिया अंदाज और अपने पति के लिए गहरा प्रेम साफ झलक रहा था। उन्होंने लिखा- “21 साल पहले हमारी शादी में एक लड़की, जिसे हमने बुलाया भी नहीं था, बोली-‘मैं तेरी अगली शादी में आऊंगी।’
सॉरी दोस्त… अभी तक तो सब बढ़िया चल रहा है! हैप्पी एनिवर्सरी @shirishkunder…
हम भले ही पब्लिक में हाथ न पकड़ें—उसके लिए तुम्हें मेरे साथ चलना पड़ेगा-लेकिन हमारे परिवार को जोड़कर रखने वाले तुम ही हो।
I Love You.”
 कैप्शन के इस चुटीले अंदाज ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया।

फिल्म एडिटिंग रूम से शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी

फराह और शिरीष की लव स्टोरी फिल्म "मैं हूं ना" की एडिटिंग के दौरान शुरू हुई थी। शिरीष उस फिल्म के एडिटर थे और वहीं से दोनों का जुड़ाव बढ़ता चला गया। इसके बाद दोनों ने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया और फिर साल 2004 में शादी रचा ली। चार साल बाद, 2008 में, दोनों IVF के जरिए ट्रिपलेट्स—जार, आन्या और दिवा—के माता-पिता बने। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!