Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 12:50 PM

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 भले ही अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल जो शो में अपने लाइफस्टाइल, बयानों और यूनिक पर्सनैलिटी को लेकर खूब लाइमलाइट में...
मुंबई. सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 भले ही अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल जो शो में अपने लाइफस्टाइल, बयानों और यूनिक पर्सनैलिटी को लेकर खूब लाइमलाइट में रहीं। तान्या बिग बॉस में अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर बड़े-बड़े दावे कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, ये भी कहा गया था कि वह शो में कुल 800 साड़ियां लेकर पहुंची थीं। वहीं, अब तान्या मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने उन पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया है।
हाल ही में रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखकर तान्या मित्तल पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तान्या मित्तल की टीम उन्हें 'बेवकूफ' समझ रही है।

रिद्धिमा ने लिखा, 'मैंने हमेशा तान्या मित्तल का सपोर्ट किया है। दर्शक जानते हैं कि मैं ही उनकी स्टाइलिंग करती हूं। उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की है और फोन पर यह कहने के बावजूद कि उन्हें आउटफिट बहुत पसंद आया, मुझे अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। मैंने उन्हें एक तोहफा और एक लेटर भी भेजा, लेकिन थैंक्यू तक नहीं। मैं आउटफिट भेज रही हूं, पोर्टर का खर्च भी दे रही हूं और अब टीम मुझसे कह रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुंची, तो मुझे मेरी फीस बिल्कुल नहीं मिलेगी। मैं इतने लंबे समय से मेहनत कर रही हूं – क्या मैं बेवकूफ हूं? वाह! ब्रांड्स को अभी तक रिटर्न नहीं मिले हैं और मैं पूरे एक हफ्ते से फॉलोअप करते-करते थक गई हूं। मैं तान्या की टीम से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे पैसे दे दें।'

डिजाइनर ने आगे लिखा, 'दूसरी बात, मैंने हर इंटरव्यू में हमेशा उनका साथ दिया है। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा। इवेंट से एक घंटा पहले तक मैं सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रही थी, फिर भी मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है और तान्या की टीम की एक लड़की ने मुझे मैसेज किया- मेरे पास सबूत है कि अगर मैं आज की साड़ी का इंतजाम नहीं कर पाई, तो वे मेरा पेमेंट नहीं करेंगे! मैं आपसे बहुत विनम्रता से अनुरोध करती हूं - कृपया पेमेंट कर दीजिए।'
'बिग बॉस 19' के घर में रहने के दौरान तान्या मित्तल अक्सर अपनी साड़ियों को लेकर सुर्खियों में रहीं। उन्होंने बार-बार दावा किया कि सलमान खान के शो में वह करीब 800 साड़ियां लेकर आई थीं और वह अपने आउटफिट्स को रिपीट नहीं करतीं।
वहीं, 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंब को हुआ था। गौरव खन्ना शो के विनर बने। फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप और प्रणित मोरे दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तान्या तीसरी रनर-अप रहीं।