'न भूला गया, न माफ किया गया..जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर अक्षय कुमार का पोस्ट वायरल

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Apr, 2025 01:12 PM

akshay kumar post on 106th anniversary of the jallianwala bagh massacre

आज 13 अप्रैल देश में बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है और जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर बैसाखी की शुभकामनाएं देते शहीदों को याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, केसरी 2 फिल्म ला रहे...

मुंबई. आज 13 अप्रैल देश में बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है और जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर बैसाखी की शुभकामनाएं देते शहीदों को याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, केसरी 2 फिल्म ला रहे एक्टर अक्षय कुमार ने भी जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर खास पोस्ट शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

अक्षय कुमार ने आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाई। इस मौके पर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- “न भूला गया, न माफ किया गया।”

 

अक्षय कुमार की यह पोस्ट जलियांवाला बाग की उस दुखद घटना को लेकर है, जब 13 अप्रैल 1919 को वैशाखी के दिन शांतिपूर्ण सभा में शामिल लोग ब्रिटिश सेना की क्रूरता का शिकार बने। इसमें सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए और हजारों घायल हुए।

वहीं, अक्षय कुमार के काम की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके सताथ आर माधवन और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!