दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो का भावुक पोस्ट, कहा- 'हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में..

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 02:51 PM

saira banu emotional post on dilip kumar 103rd birth anniversary

बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गय था। उनके जाने से सिनेमा जगत को तो बड़ी क्षति हुई ही, वहीं उनके चाहने वालों ने भी अनमोल रत्न खो दिया। अगर आज एक्टर जिंदा होते तो अपना 103वां बर्थडे मनाते। 11 दिसंबर को आज दिवंगत...

मुंबई. बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गय था। उनके जाने से सिनेमा जगत को तो बड़ी क्षति हुई ही, वहीं उनके चाहने वालों ने भी अनमोल रत्न खो दिया। अगर आज एक्टर जिंदा होते तो अपना 103वां बर्थडे मनाते। 11 दिसंबर को आज दिवंगत एक्टर की बर्थ जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर एक बार फिर उनके चाहने वाले नम आंखों से उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, सायरा बानो ने भी अपने दिवंगत पति दिलीप साहब को याद करते हुए एक लंबा सा पोस्ट शेयर किया है।  
 


सायरा बानो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में एक अजीब हलचल उठती है। उन सभी पलों की याद जब मैंने आपको न केवल दुनिया के लिए एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक ऐसे बेहतरीन इंसान के रूप में देखा, जिन्हें मैं जानती हूं। लोग अक्सर आपको एक संस्था, एक असाधारण और बेजोड़ प्रतिभा कहते हैं और वे सही भी हैं। लेकिन मैंने आपके कुछ अनसुने करिश्मे भी देखे हैं। जिस तरह आप हर भूमिका के लिए उस समय, उस खामोशी में सांस लेकर तैयारी करते थे। जिस तरह आप हर किरदार में इस कदर घुल-मिल जाते थे कि यहां तक कि मैं, जो आपको सबसे अच्छी तरह जानती थी, मैं भी उस अभिनय के पीछे छिपे इंसान को खोजने लगती थी। आपका समर्पण हमेशा आपकी कला और आपके प्रशंसकों के लिए तोहफा है।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

 

अपनी इस पोस्ट में सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ के कुछ पुराने वीडियोज भी शेयर किए हैं। इसमें से एक वीडियोमें सायरा बानो दिलीप कुमार के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रही हैं। वो दिलीप साहब को सबसे खूबसूरत बताते हुए कहती हैं कि मेरी मोहब्बत हम दोनों के लिए काफी है। भले इन्हें मुझसे उतनी ही मोहब्बत हो न हो। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दिलीप साहब और सायरा बानो अपने बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।  

 

बता दें, दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी रचाई थी। उस वक्त सायरा बानो सिर्फ 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। एक्ट्रेस पूरे 20 साल एक्टर से छोटी थीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!