Edited By suman prajapati, Updated: 10 Dec, 2025 11:12 AM

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के बाद क्रिकेटर इन दिनों मॉडल व एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं, हार्दिक खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड माहिका संग कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। इसी...
मुंबई. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के बाद क्रिकेटर इन दिनों मॉडल व एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं, हार्दिक खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड माहिका संग कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। इसी बीच हाल ही में क्रिकेटर का गर्लफ्रेंड को लेकर काफी केयरिंग जेस्चर देखने को मिला। उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में महिका की 'अपमानजनक तस्वीरें' लेने पर पैपराजी को फटकार लगाई।
दरअसल, फोटोग्राफर्स ने माहिका शर्मा की कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ ऐसे एंगल से रिकॉर्ड किए, जिन्हें हार्दिक ने “असम्मानजनक” और “सीमा लांघने वाला” बताया।

हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- “मैं समझता हूं कि लाइमलाइट में रहने के चलते ध्यान और जांच-पड़ताल से गुजरना पड़ता है। यह मेरे चुने हुए जीवन का हिस्सा है। लेकिन आज जो हुआ, उसने सारी हदें पार कर दी। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतर रही थीं। तभी पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैद किया, जहां से किसी भी महिला की तस्वीर लेना बिल्कुल गलत है। एक निजी पल को घटिया सनसनी में बदल दिया गया।”
“यह तस्वीरों का मुद्दा नहीं, सम्मान की बात है” – हार्दिक
हार्दिक ने कहा ये मामला बस क्लिक की गई तस्वीरों का नहीं है, बल्कि बुनियादी मर्यादा और सम्मान का है। उन्होंने लिखा: “मीडिया के भाई मेहनत करते हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं। मैं हमेशा सहयोग देता हूं। लेकिन अनुरोध है—थोड़ा सावधान रहें। हर चीज़ को रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं होती। हर एंगल दिखाना ज़रूरी नहीं होता। आइए इस खेल में इंसानियत को बचाए रखें।”

हार्दिक-माहिका का रिश्ता
हार्दिक पांड्या ने अक्टूबर 2025 में अपने 32वें जन्मदिन से ठीक पहले माहिका के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इसके बाद से दोनों लगातार चर्चा में हैं।
माहिका शर्मा पेशे से मॉडल हैं और योगा ट्रेनर भी। उन्होंने कई नामी फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया है और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।