'मैं राम के नहीं, उनके पिता दशरथ के रास्ते पर चलता हूं', इस दिग्गज अभिनेता ने अपनी दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी

Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 06:11 PM

this veteran actor broke his silence on his two marriages

मशहूर साउथ अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Thug Life' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के दौरान कमल हासन से शादी के बारे में सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने अपनी दो शादियों के अनुभव शेयर किए। एक इवेंट के दौरान, जब एंकर ने फिल्म के सभी...

बाॅलीवुड तड़का : मशहूर साउथ अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Thug Life' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के दौरान कमल हासन से शादी के बारे में सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने अपनी दो शादियों के अनुभव शेयर किए।

PunjabKesari

कमल हासन ने अपनी शादियों के बारे में क्या कहा?

एक इवेंट के दौरान, जब एंकर ने फिल्म के सभी कलाकारों से शादी के बारे में पूछा, तो अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन ने कहा, 'मुझे शादी में ज्यादा विश्वास नहीं है। अगर हो जाए तो ठीक है, अगर नहीं हो तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।' जब वही सवाल कमल हासन से किया गया, तो उन्होंने अपनी पुरानी शादी का अनुभव साझा किया। कमल ने बताया कि लगभग 10-15 साल पहले उनके दोस्त और सांसद जॉन ब्रिटास ने मजाक करते हुए उनसे पूछा था, 'तुम एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से हो, तो तुमने दो बार शादी कैसे कर ली?' इस पर कमल हासन ने जवाब दिया, 'अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना है?' उन्होंने कहा, तुम भगवान राम को मानते हो, तो उनके जैसा जीवन क्यों नहीं जीते? मैंने जवाब दिया, 'मैं भगवान की पूजा नहीं करता और राम का रास्ता नहीं बल्कि उनके पिता दशरथ का रास्ता अपनाता हूं, जिनकी तीन पत्नियां थीं।'

PunjabKesari

कमल हासन की व्यक्तिगत ज़िंदगी

कमल हासन ने अपनी पहली शादी 1978 में डांसर वाणी गणपति से की थी। दोनों ने एक साथ फिल्म Melnaattu Marumagal में काम किया था, लेकिन 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद, उन्होंने अभिनेत्री सारिका को डेट किया, और 1986 में उनकी पहली बेटी श्रुति हासन का जन्म हुआ। 1988 में उन्होंने सारिका से शादी की और 1991 में दूसरी बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ। हालांकि, 2002 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया, और 2004 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद, कमल हासन ने 2005 से 2016 तक अभिनेत्री गौतमी के साथ रिश्ते में रहे।

PunjabKesari

कमल हासन की शादी पर राय

कमल हासन ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वह नहीं मानते कि वह शादी के लिए बने हैं। उनका मानना है कि उनका जीवन बहुत अलग है, और वह इसे बिना किसी परंपरा या बंधन के जीना पसंद करते हैं।

कमल हासन की आगामी फिल्में

कमल हासन की आगामी फिल्म 'Indian 3' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा, वह फिल्म 'Thug Life' में भी नजर आएंगे, जो 5 जून को रिलीज़ होगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!