'अगर मैं एकलव्य हूं, तो वे मेरे द्रोणाचार्य..रजनीकांत को इस कदर सम्मान देते हैं उपेंद्र, ‘कुली’ में साथ काम करने के लिए झट से हो गए थे राजी

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 10:22 PM

upendra considers rajinikanth as dronacharya excited to work in coolie

कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्टर उपेंद्र जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसी बीच हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में उपेंद्र ने फिल्म को लेकर अपने...

मुंबई. कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्टर उपेंद्र जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसी बीच हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में उपेंद्र ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए और रजनीकांत को लेकर अपनी भावनाएं भी खुलकर जाहिर कीं।

 

अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म ‘45’ के प्रमोशन में उपेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब उन्हें ‘कुली’ में काम करने का ऑफर मिला, तो उन्होंने एक पल की भी देरी नहीं की। उन्होंने कहा: "जब मुझे यह प्रस्ताव मिला, मैंने बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत हां कह दिया। निर्देशक लोकेश कनगराज खुद मेरे पास आए और मुझे कहानी सुनाई। मेरे लिए तो बस रजनीकांत के साथ खड़े होने का मौका मिलना ही बहुत बड़ी बात है।"

 

उपेंद्र ने बातचीत में आगे कहा: "मैं रजनी सर को इस कदर सम्मान देता हूं कि अगर मैं एकलव्य हूं, तो वे मेरे लिए द्रोणाचार्य हैं। उन्होंने केवल दर्शकों का मनोरंजन नहीं किया, बल्कि मुझे और न जाने कितनों को प्रेरित भी किया है। उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

 

बतादें, लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुली’ साल की शुरुआत में ही अपने टाइटल टीज़र के कारण सुर्खियों में आ गई थी। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार है जब लोकेश और रजनीकांत एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!