Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 01:34 PM

. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में यह एक्ट्रेस राइजिंग भारत समिट 2025 में शिरकत करने पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने व्यक्तिगत और दिलचस्प अनुभवों को साझा किया। इस समिट में नुसरत ने इजराइल यात्रा के...
मुंबई. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में यह एक्ट्रेस राइजिंग भारत समिट 2025 में शिरकत करने पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने व्यक्तिगत और दिलचस्प अनुभवों को साझा किया। इस समिट में नुसरत ने इजराइल यात्रा के दौरान युद्ध में फंसे होने का अपना दर्दनाक अनुभव भी बयां किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
नुसरत ने बताया कि जब इजराइल में युद्ध शुरू हुआ था, तो वह वहां अन्य फंसे हुए लोगों के साथ एक बेसमेंट में छिपी हुई थीं। यह एक ऐसा डरावना पल था, जिसे उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। घंटों तक वह बिना कुछ खाए-पिए, बिना कुछ बोले, बस शांत और सहमी हुई बेसमेंट में बैठी रही। नुसरत ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना पल बताया और कहा कि वह कभी इसे नहीं भूल पाएंगी।
पीएम मोदी का जताया आभार
नुसरत ने यह भी बताया कि शायद उन्हें अपने घर सुरक्षित वापस लौटने का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार के आदेश पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाया और सभी लोगों को सुरक्षित घर वापस लाने में सफल रहे। नुसरत ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत ने अपनी वैश्विक पहचान बनाई है और अब हमें विदेशों में सम्मान और आदर मिलता है।
नुसरत ने यह भी बताया कि आज जब वह विदेशों में यात्रा करती हैं, तो उन्हें भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत और विजन की वजह से भारत ने दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वह इस बात को लेकर बेहद आभारी हैं कि आज भारत और भारतीयों को हर जगह सम्मान मिलता है।

इजराइल यात्रा के दौरान नुसरत की सुरक्षा में भारत सरकार का योगदान
नुसरत भरूचा ने 2023 में इजराइल की यात्रा की थी। उस समय वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ा, बम धमाके और बंदूक की आवाजें चारों ओर गूंजने लगीं। नुसरत ने उस वक्त अपनी जान बचाने के लिए भारतीय सरकार से मदद मांगी थी। इस समय, भारत सरकार ने इजराइल सरकार के साथ मिलकर नुसरत और अन्य भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाया था।

नुसरत ने सोशल मीडिया पर किया आभार व्यक्त
भारत लौटने के बाद नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इजराइल और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया था। नुसरत ने दोनों देशों की सरकारों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी जान को खतरे से बाहर निकाला।