Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 05:00 PM

एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘विक्की डोनर' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 में बड़े पर्दे पर आई थी और एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस...
मुंबई. एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘विक्की डोनर' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 में बड़े पर्दे पर आई थी और एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस फिल्म के री-रिलीज की जानकारी यामी गौतम ने दी है।
यामी गौतम ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम' पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘‘ वह फिल्म जहां से हमारी शुरुआत हुई। सिनेमाघरों में फिर से मिलते हैं। तारीख याद रखें...18 अप्रैल ।''
बता दें, दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी ‘विक्की डोनर' आयुष्मान और यामी दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी। ‘स्पर्म डोनेशन' जैसे अनोखे विषय की वजह से यह उस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। इसे तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले थे।
फिल्म में अन्नू कपूर, डॉली अहलूवालिया और कमलेश गिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के साथ निर्माण जगत में कदम रखा था।