सोना तस्करी मामले में नहीं थम रहीं एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें,  21 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 11:24 AM

ranya rao judicial custody extended till 21 april in gold smuggling case

सोने की तस्करी के मामले में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को अदालत ने सुनवाई के दौरान रान्या की न्यायिक हिरासत को 21 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया। उनके अलावा, इस मामले में दो अन्य आरोपी, तरुण राज और...

मुंबई. सोने की तस्करी के मामले में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को अदालत ने सुनवाई के दौरान रान्या की न्यायिक हिरासत को 21 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया। उनके अलावा, इस मामले में दो अन्य आरोपी, तरुण राज और साहिल जैन की हिरासत भी बढ़ा दी गई है।

 


अदालत ने सोमवार को सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया कि रान्या राव की हिरासत को 21 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया जाए। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया और किसी भी आरोपी को राहत देने की कोई संभावना नहीं दिखाई। साथ ही, अदालत ने बीएनएसएस-2023 (BNSS) की धारा 483 के तहत तरुण राज की नियमित जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है।

तरुण राज और साहिल जैन की बढ़ाई गई हिरासत

रान्या राव के अलावा, इस मामले में अन्य आरोपी तरुण राज और साहिल जैन की हिरासत भी बढ़ा दी गई है। खबरों के मुताबिक, साहिल जैन की जमानत पर सुनवाई 9 अप्रैल को होगी, जबकि तरुण राज की नियमित जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। उन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही रखा जाएगा।

क्या है सोना तस्करी का मामला?
यह पूरा मामला 3 मार्च 2025 का है, जब कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 14 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है। रान्या पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें सोने की तस्करी और विदेशी तस्करी रैकेट के साथ उनके जुड़ाव की बात की जा रही है।

रान्या राव ने खुद को बताया निर्दोष
रान्या राव ने इस मामले में खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया है और यह आरोप लगाया है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें किसी साजिश का शिकार बनाया गया है और उन्हें जानबूझकर इस मामले में शामिल किया गया है। हालांकि, इस मामले की जांच जारी है और अदालत ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!