एक्ट्रेस Mouni Roy के इस लुक ने फैंस को किया हक्का-बक्का, बोले- सर्जरी की दुकान...

Edited By Mehak, Updated: 29 Mar, 2025 05:37 PM

this look of actress mouni roy left the fans stunned

टीवी शो 'नागिन' से प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म का पोस्टर और टीज़र पहले ही रिलीज किया जा चुका है, और आज शनिवार को इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इसी बीच, मौनी रॉय...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी शो 'नागिन' से प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म का पोस्टर और टीज़र पहले ही रिलीज किया जा चुका है, और आज शनिवार को इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इसी बीच, मौनी रॉय मुंबई के एक इवेंट में नजर आईं, जहां उनके नए लुक ने फैंस का ध्यान खींचा। हालांकि, उनके इस लुक पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, जहां कुछ ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया।

मौनी रॉय का नया लुक

इवेंट के दौरान मौनी रॉय ने ब्लैक कलर का गाउन पहना था और अपने बालों को बैंग्स लुक में स्टाइल किया था। उनका यह नया लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। एक वीडियो में मौनी रॉय दिशा पटानी और सोनम बाजवा के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस ने उनके लुक की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

कुछ यूजर्स ने मौनी के लुक पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। एक यूजर ने लिखा, 'फिर से चेहरा बदलवा लिया।' दूसरे ने कहा, 'यह सर्जरी की दुकान लग रही है, जैसे बच्चों ने ड्राइंग की हो, वैसे ही डॉक्टर ने चेहरे का ड्राइंग किया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'यह क्या करवा लिया अपने चेहरे पर?' हालांकि, कुछ फैंस ने मौनी रॉय के इस नए लुक को पसंद किया और उनकी सराहना की।

'द भूतनी' में नजर आएंगी मौनी रॉय

मौनी रॉय ने टीवी शो 'नागिन' में भूतिया अवतार में दर्शकों का दिल जीता था, और अब वह अपनी फिल्म 'द भूतनी' में भूतनी के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म में संजय दत्त भूत भगाने वाले बाबा के किरदार में होंगे, जबकि पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयूनिक भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 'द भूतनी' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके ट्रेलर को सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के साथ भी दिखाया जाएगा।

मौनी रॉय के नए लुक और आगामी फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है, हालांकि सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!