इवेंट में प्रियंका चोपड़ा का गलत नाम देख फैंस का फूटा गुस्सा,बोले- 'ये रेसिस्ट और बेइज्जती है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 10:02 AM

miffed priyanka chopra fans call out bvlgari for misspelling her name at event

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को इटली के सिसिली में एक हाई-प्रोफाइल बुलगारी इवेंट में हिस्सा लिया। फैशन से भरी रात में कई इंटरनेशनल स्टार्स नजर आए। इस इवेंट की झलक प्रियंका ने फैंस के साथ भी शेयर की जिसमें शानदार आउटफिट, खूबसूरत व्यू और...


 मुंबई: ​ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को इटली के सिसिली में एक हाई-प्रोफाइल बुलगारी इवेंट में हिस्सा लिया। फैशन से भरी रात में कई इंटरनेशनल स्टार्स नजर आए। इस इवेंट की झलक प्रियंका ने फैंस के साथ भी शेयर की जिसमें शानदार आउटफिट, खूबसूरत व्यू और लजीज इतालवी खाना शामिल था। हालांकि, इस चकाचौंध के बीच फैंस की पैनी नजर ने कुछ नोटिस कर लिया जो तुरंत ही ऑनलाइन मुद्दा बन गया।

PunjabKesari

 

दरअसल, Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें सिट-डाउन डिनर के दौरान का क्लोज-अप शॉट देखने को मिला। इसमें उनके प्लेस कार्ड पर एक गलत स्पेलिंग लिखी हुई थी।

PunjabKesari

सही स्पेलिंग की जगह, 'परियंका चोपड़ा जोनास' (Pryianka Chopra Jonas) लिखा हुआ था। बस फिर क्या था प्रियंका के फैंस का गुस्सा फूट गया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
इस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार और हैरानी भरे रिएक्शन दिए हैं। कुछ इस गलती से नाराज हैं और इसे 'नस्लवादी' और 'आक्रामक' बता रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- 'प्रियंका की स्पेलिंग? किसी ने नोटिस किया?' एक और फैन ने लिखा-'सब क्लासी है लेकिन प्रियंका की स्पेलिंग गलत है।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हो प्रियंका... लेकिन मैंने देखा कि उन्होंने टेबल पर आपका नाम गलत लिखा है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास 'हेड्स ऑफ स्टेट', 'द ब्लफ' और एसएस राजामौली की महेश बाबू के साथ अगली फिल्म जैसे कई प्रोजेक्ट हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो वह 'कृष 4' में भी नजर आएंगी, जिसे ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!