Edited By suman prajapati, Updated: 27 May, 2025 03:33 PM

. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार समांथा रुथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी किसी फिल्म या वेब सीरीज़ को लेकर नहीं, बल्कि उनके लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर। हाल ही में एक इवेंट में सामंथा का नया लुक देखने को मिला,...
मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार समांथा रुथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी किसी फिल्म या वेब सीरीज़ को लेकर नहीं, बल्कि उनके लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर। हाल ही में एक इवेंट में सामंथा का नया लुक देखने को मिला, जिसे देख सब हैरान रह गए। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल होने के बाद इस पर लोगों के खूब कमेंट्स सामने आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में सामंथा एक पब्लिक इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने ब्राउन कलर की साइड-कट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। उन्होंने अपने इस स्टाइलिश लुक को मैचिंग हाई हील्स, मिडिल-पार्टेड कर्ली हेयरस्टाइल, स्मोकी आई मेकअप, और ब्राउन लिपस्टिक के साथ कम्प्लीट किया। इस लुक में वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं, लेकिन साथ ही उनके बदले हुए लुक और चेहरे के हाव-भाव भी साफ नजर आ रहे हैं।

इंटरनेट पर सामने आई इन तस्वीरों पर यूज़र्स के रिएक्शन लगातार आ रहे हैं। कुछ लोग सामंथा के नए लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके बदले लुक को लेकर चिंता जता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "पहले से बहुत ज्यादा पतली हो गई हैं समांथा, क्या सब ठीक है?" दूसरे ने कहा, "पहचान में ही नहीं आ रहीं, ये तो बिल्कुल बदल गई हैं।" एक और यूजर ने लिखा, "पहले और अब की तस्वीरें देखो, कितना फर्क है।"

काम की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु को हाल ही में फिल्म 'शाकुंतलम' और 'कुशी' में देखा गया था। इसके अलावा, उन्होंने 'सिटाडेल: हनी बनी' में भी अहम भूमिका निभाई थी।