क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का ट्रेलर लाया एक चौंकाने वाला ट्विस्‍ट

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 14 May, 2025 01:01 PM

criminal justice season 4 trailer brings a twist

एक मर्डर, दो आरोपी और अदालत में टकराते तीन सच! मशहूर वकील माधव मिश्रा एक बार फिर लौट रहे हैं अपने अब तक के सबसे पेचीदा केस के साथ क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक मर्डर, दो आरोपी और अदालत में टकराते तीन सच! मशहूर वकील माधव मिश्रा एक बार फिर लौट रहे हैं अपने अब तक के सबसे पेचीदा केस के साथ क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में। इस बहुप्रशंसित सीरीज के चौथे सीजन का निर्देशन किया है रोहन सिप्पी ने, जबकि निर्माण किया है एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर। नया सीजन 29 मई से स्ट्रीम होगा सिर्फ जियोहॉटस्टार पर।

इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ नज़र आएंगे मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में।

इस बार कहानी एक प्रभावशाली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सनसनीखेज हत्या के घेरे में आ गया है। जो केस शुरुआत में एक सीधी-सादी दलील जैसा लगता है, वह जल्दी ही कोर्टरूम में तीन अलग-अलग सचों के बीच की जंग में बदल जाता है। हर पक्ष के पास अपना सच है — और हर एक पिछले से ज्यादा विश्वसनीय लगता है। हमेशा की तरह, माधव मिश्रा इस उलझन के बीच अपने खास अंदाज़ और नैतिक समझ के साथ सच की तलाश में जुटे हैं।

जियोस्टार में क्लस्टर हेड – एंटरटेनमेंट आलोक जैन ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस जियोहॉटस्टार के हिंदी कंटेंट पोर्टफोलियो की सबसे सफल और टिकाऊ फ्रैंचाइज़ी में से एक रही है। हर सीजन में इसने लीगल सिस्टम को एक अलग और भावनात्मक नज़रिए से पेश किया है। हमें खुशी है कि एप्लॉज एंटरटेनमेंट जैसे भरोसेमंद पार्टनर के साथ मिलकर यह सफर आगे भी जारी रहेगा।”

एप्लॉज एंटरटेनमेंट के एमडी समीर नायर ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस पहली ही किस्त से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। जियोहॉटस्टार के साथ हमारा साथ हमेशा मजबूत रहा है और हमने सच्ची, दमदार कहानियाँ दर्शकों तक पहुँचाने की कोशिश की है। तेजी से बढ़ते दर्शक वर्ग के बीच हम माधव मिश्रा जैसे दिल को छू लेने वाले लेकिन तीखे किरदार को नए लोगों तक पहुँचाने को लेकर उत्साहित हैं। यह एक ऐसा कोर्टरूम ड्रामा होगा जो सोचने पर मजबूर करेगा।”

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन सिर्फ कोर्टरूम में माधव मिश्रा की वापसी नहीं है, बल्कि यह दिमागों की टक्कर वाला एक गहन मुकाबला है। इस बार वह अपने सबसे घातक विरोधियों से जूझ रहा है और एक ऐसे केस की पैरवी कर रहा है, जिसमें कई परतें हैं। माधव मिश्रा की भूमिका निभाना और इस शो की शूटिंग करना हमेशा मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा है। यह किरदार मुझे बहुत प्यारा है और अब तो ऐसा लगता है मानो वह मेरा ही एक रूप बन चुका है। इस सीजन में कई प्रतिभाशाली कलाकार भी हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्होंने कहानी को और भी दमदार बना दिया है। मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसक इस शो को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे।”

सुरवीन चावला ने कहा, “‘अंजू’ एक बहुत ही सशक्त किरदार है, जिसे एक जटिल लेकिन शानदार कहानी का सहारा मिला है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि भावनाओं, सच और नैतिकता की लड़ाई है। ऐसा कोर्टरूम ड्रामा कम ही देखने को मिलता है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह खूब पसंद आएगा। हमारी टीम बेहतरीन थी, जिसने क्रिमिनल जस्टिस – अ फैमिली मैटर की इस यात्रा को यादगार बना दिया। खासकर पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना मेरे लिए बेहद ख़ास रहा। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक कब इस कहानी से जुड़ते हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!