Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 04:13 PM

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने पर्दे पर काम कर नाम तो कमाया, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्हीं में एक हैं अजय देवगन की 'भोला' फेम 33 साल की एक्ट्रेस अमाला पॉल भी हैं। अमाला पॉल ने पहले...
मुंबई: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने पर्दे पर काम कर नाम तो कमाया, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्हीं में एक हैं अजय देवगन की 'भोला' फेम 33 साल की एक्ट्रेस अमाला पॉल भी हैं।
अमाला पॉल ने पहले पति को शादी के 3 साल बाद ही तलाक दे दिया और फिर नए शख्स के साथ रिलेशनशिप में आईं। इसके बाद अमाला पॉल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने अचानक 2023 में बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी कर ली और फिर कुछ ही दिनों में प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी।

अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी पर अब खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो उस वक्त प्रेग्नेंट हुईं, जब उन्हें पता ही नहीं था कि लाइफ में आगे क्या करना है। Amala Paul ने कहा- 'मैं उस समय प्रेग्नेंट हुई, जब मुझे नहीं पता था कि मुझे अपनी लाइफ में क्या करना है। लेकिन उस एक्सपीरियंस ने मुझे दिशा दी और मुझे एक बेहतर इंसान बनाया। सबकुछ मेरे अंदर के उस छोटे से जीवन के बारे में हो गया। मुझे नहीं पता था कि 'मैं' कहां चला गया पर ये नया फेज मुझे पसंद आया।'

अमला पॉल ने आगे कहा- वो और उनके पार्टनर जगत देसाई कुछ ही महीनों तक साथ रहे थे तभी उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। उन्होंने कहा-'शादी बाद में हुई।'
मालूम हो कि अमाला साल 2009 से एक्टिंग की दुनिया में हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्म 'भोला' (2023) में कैमियो किया। अब वह 2025 में Dvija में नजर आएंगी।