Met Gala की ग्लोबल 'टॉप वॉयसेज़' लिस्ट में प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने मारी बाजी, बनीं नंबर वन

Edited By suman prajapati, Updated: 08 May, 2025 03:50 PM

pregnant kiara advani wins met gala s global  top voices list

5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सेलेब्स ने अपनी अपीयरेंस से तहलका मचा दिया। एक ओर जहां शाहरुख़ खान ने अपने बहुप्रतीक्षित मेट गाला डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं और रिहाना ने हमेशा की...

मुंबई: 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सेलेब्स ने अपनी अपीयरेंस से तहलका मचा दिया। एक ओर जहां शाहरुख़ खान ने अपने बहुप्रतीक्षित मेट गाला डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं और रिहाना ने हमेशा की तरह फैशन स्टेटमेंट पेश किया, वहीं दूसरी ओर प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने अपने पहले मेट गाला में सबका ध्यान खींच लिया और खूब चर्चा में रहीं। फैशन शो के अगले ही दिन, सोशल एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म लेफ्टी ने मेट गाला 2025 के सबसे प्रभावशाली चेहरों की सूची जारी की। 


फैशन शो के अगले ही दिन, सोशल एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म लेफ्टी ने मेट गाला 2025 के सबसे प्रभावशाली चेहरों की सूची जारी की। कियारा इस ग्लोबल 'टॉप की वॉयसेज़' लिस्ट में पहले स्थान पर रहीं, 


इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाली कियारा आडवाणी का अर्न्ड मीडिया वैल्यू 15.3 मिलियन डॉलर रहा। 


काइली जेनर दूसरे स्थान पर रहीं, जिनका अर्न्ड मीडिया वैल्यू 15.2 मिलियन डॉलर रहा, जबकि लुईस हैमिल्टन, फ्रीन और हेली बीबर ने टॉप 5 में जगह बनाई।
कियारा की यह सफलता सिर्फ पहुंच की नहीं, बल्कि प्रभाव की कहानी थी। उनका सोशल मीडिया एंगेजमेंट रेट 3.5 प्रतिशत रहा जो काइली जेनर के 0.3 प्रतिशत की तुलना में कहीं ज्यादा है। 

बता दें, जल्द मां बनने जा रही कियारा आडवाणी ने मेट गाला में ब्रेवहार्ट्स नाम की एक दमदार कुट्यूर लुक में डेब्यू किया, जिसे भारतीय फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने डिज़ाइन किया था। ब्लैक कलर के उनके स्कल्पचरल गाउन में एंगल्ड स्लीव्स, घुंघरुओं और क्रिस्टल से सजी हुई चमकदार ब्रैस्टप्लेट थी, जो कियारा के बेबी बंप को खूबसूरती से फ्रेम कर रही थी। इस आउटफिट का सबसे अनोखा हिस्सा था एक मेटालिक अंबिलिकल कॉर्ड जो ‘मदर हार्ट’ और ‘बेबी हार्ट’ को जोड़ता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!