Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 05:16 PM

पंजाबी गायक एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वजह कुछ और नहीं, बल्कि सिंगर फैशन समारोह 'मेट गाला 2025' में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर पोस्ट भी किया है, जो खूब...
मुंबई. पंजाबी गायक एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वजह कुछ और नहीं, बल्कि सिंगर फैशन समारोह 'मेट गाला 2025' में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर पोस्ट भी किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘मेटा गाला' गीत शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"यह पहली बार है।"

दिलजीत के अलावा बॉलीवुड एक्टर कियारा आडवाणी भी पहली बार मेट गाला में नजर आएंगी। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करके बताया कि वह न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं।

खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी इस फैशन समारोह में डेब्यू करने जा रहे हैं।
‘मेट गाला' कार्यक्रम 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल इस आयोजन का विषय है 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' है।