'मुझे एक राजा जैसा फील कराया..मेट गाला डेब्यू पर शाहरुख खान का पहला रिएक्शन, सब्यसाची का किया दिल से धन्यवाद

Edited By suman prajapati, Updated: 07 May, 2025 09:06 AM

shahrukh khan s first reaction on met gala debut

मनोरंजन और फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन माने जाने वाला मेट गाला 2025 इस बार भारतीय फैन्स के लिए बेहद खास बन गया। इसकी सबसे बड़ी वजह रहे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान, जिन्होंने पहली बार इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मेट गाला में डेब्यू...

मुंबई. मनोरंजन और फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन माने जाने वाला मेट गाला 2025 इस बार भारतीय फैन्स के लिए बेहद खास बन गया। इसकी सबसे बड़ी वजह रहे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान, जिन्होंने पहली बार इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मेट गाला में डेब्यू करने के बाद शाहरुख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी,जिसमें उन्होंने इस अनुभव को बेहद खास बताया। एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
   


  
अपने इंस्टाग्राम पर मेट गाला लुक की तस्वीरें शेयर कर किंग खान ने कैप्शन में लिखा- "मेट गाला में मेरा परिचय कराने के लिए सब्यसाची आपका और आपकी पूरी टीम को मेरी तरफ से तहे दिल से धन्यवाद। ये मेरा स्पेस नहीं है, लेकिन आप सबने मिलकर मुझको सहज महसूस कराया है। आप भी मेरी तरह सोचते हैं फैशन और स्टाइल के बारे में। बाकी बड़ी बात ये है कि आप लोगों ने सच में मुझे किंग जैसे फील कराया।"

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख़ के इस बयान ने उनके फैंस के दिल जीत लिए और सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर उन्हें “किंग ऑफ स्टाइल” करार दे रहे हैं।
  
बता दें, न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2025 में शाहरुख खान का यह पहला डेब्यू रहा। इस खास मौके के लिए उन्होंने भारत के प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिज़ाइन की हुई पारंपरिक वेशभूषा को चुना। सब्यसाची की टीम द्वारा तैयार किए गए इस एथनिक वेस्टर्न फ्यूजन आउटफिट ने रेड कार्पेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। किंग ख़ान के इस राजसी अंदाज़ में न सिर्फ़ भारतीय परंपरा की झलक दिखी, बल्कि ग्लोबल फैशन के मंच पर भारतीय स्टाइल की एक दमदार मौजूदगी भी दर्ज हुई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!