Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2025 01:14 PM

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है।मेट गाला में पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। शाहरुख का लुक भी चर्चा है हालांकि मेट गाला के रेड कार्पेट पर 'किंग खान' की फजीहत हो गई। जी हां, इंटरनेशनल मीडिया...
मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है।मेट गाला में पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। शाहरुख का लुक भी चर्चा है हालांकि मेट गाला के रेड कार्पेट पर 'किंग खान' की फजीहत हो गई। जी हां, इंटरनेशनल मीडिया ने रेड कार्पेट में शाहरुख को पहचानने से इंकार कर दिया।
ऐसे में शाहरुख खान को अपना नाम बताकर परिचय देना पड़ा। ये अपने आप में बेहद शॉकिंग है, क्योंकि शाहरुख खान भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं। उनका नाम हर साल सबसे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होता है।
मेट गाला के रेड कार्पेट से शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शाहरुख कार्पेट में वॉक करते हुए मीडिया के पास पहुंचते हैं। वो आते हाय-हैलो करते हुए आए थे। उन्होंने इस बीच ये भी कहा-मैं ठीक हूं, थैंक्यू। हालांकि मेट गाला में मौजूद मीडिया में से एक ने जब सुपरस्टार का नाम पूछा तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा-'मैं शाहरुख खान हूं।' शाहरुख ने तो बड़े ही सलीके से मुस्कुराहट के साथ अपना नाम बता दिया। लेकिन शाहरुख के फैंस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो विदेशी मीडिया पर हमलावर हो गए।

शाहरुख से पूछा गया कि मेट गाला में डेब्यू करने वाले पहले इंडियन मेल बॉलीवुड स्टार के रूप में इतिहास रचने पर कैसा महसूस होता है। जिस पर खान ने कहा-'मुझे इतिहास के बारे में नहीं पता लेकिन मैं नर्वस हूं, मैं एक्साइटेड हूं।'