Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 11:31 AM

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का हाल ही में एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई गंभीर बातें कहीं। वीडियो में बाबिल फूट-फूटकर रोते नजर आए और उन्होंने कुछ कलाकारों का नाम लेते हुए फिल्म...
मुंबई. दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का हाल ही में एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई गंभीर बातें कहीं। वीडियो में बाबिल फूट-फूटकर रोते नजर आए और उन्होंने कुछ कलाकारों का नाम लेते हुए फिल्म इंडस्ट्री को 'रूड' और 'सबसे ज्यादा फेक' बताया था। हालांकि, बाद में बाबिल ने यह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया था। वहीं, इरफान के बेटे के इस इमोशनल वीडियो पर अब एक्टर और डांसर राघव जुयाल ने प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो में बाबिल ने कैमरे पर फूट-फूटकर रोते हुए राघव जुयाल, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव का नाम लिया था और कहा था कि कुछ लोग इंडस्ट्री को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग बेहद बेरुखे हैं।
बाबिल के इस इमोशनल वीडियो पर अब राघव जुयाल ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि बाबिल ने ऐसा क्यों कहा, क्योंकि वे हमेशा से ही उनको सपोर्ट करते आए हैं।

राघव ने यह भी बताया कि उन्होंने बाबिल के परिवार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और उसमें लिखा, "बाबिल मेरा परिवार है। मैं उसके साथ हूं, चाहे जो हो।"
राघव ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में कुछ बातें शायद गलत समझी गई हैं और यह एक बड़ा मिक्स-अप (गलतफहमी) है। उन्होंने बाबिल की मां सुतापा सिकदर से भी बात की है। सुतापा ने उन्हें आश्वस्त किया कि बाबिल अब ठीक हैं और वह सिर्फ एक कठिन दिन से गुजर रहे थे।

राघव ने यह भी खुलासा किया कि एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने उन्हें फोन कर पूरी स्थिति समझाई। उन्होंने कहा, "सिद्धांत ने मुझसे कहा कि बाबिल ने कुछ नामों को लेकर चीज़ें मिक्स कर दीं। उसका मतलब था कि मैं और कुछ अन्य लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग वाकई में असभ्य थे। ये सब बातें गलत तरीके से सामने आ गईं।"
बाबिल के परिवार का आधिकारिक बयान
बाबिल खान के परिवार ने इस पूरे मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया: "बीते कुछ सालों में बाबिल ने अपने काम के साथ-साथ अपनी मानसिक सेहत को लेकर भी खुलकर बात की है, जिसके लिए उन्हें बहुत सराहना मिली है। हर इंसान की तरह बाबिल को भी कठिन दिनों से गुजरना पड़ता है और आज का दिन उनमें से एक था।"
बयान में आगे कहा गया-"वीडियो में बाबिल कुछ सहकर्मियों की सच्ची सराहना कर रहे थे, जो भारतीय सिनेमा में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह का नाम इसी भावना के तहत लिया था।"