शादी में 'चन्ना मेरेया' सॉन्ग बजते ही बारात लेकर लौट गया दूल्हा, करण जौहर हुए शॉक्ड, यूं किया रिएक्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 03:25 PM

karan johar shocked when groom broke marriage after listening channa mereya

सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक घटना वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का सॉन्ग चन्ना मेरेया बजते ही दूल्हा गुस्सा हो गया और बारात छोड़कर वहां से चला गया। शादी कैंसिल होने की वजह से बारात बिना दुल्हन लिए घर वापस आ गई। जैसे ही इस...

मुंबई.सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक घटना वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का सॉन्ग चन्ना मेरेया बजते ही दूल्हा गुस्सा हो गया और बारात छोड़कर वहां से चला गया। शादी कैंसिल होने की वजह से बारात बिना दुल्हन लिए घर वापस आ गई। जैसे ही इस घटना के बारे में फिल्ममेकर करण जौहर को पता चला तो वो भी चौंक गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस घटना पर रिएक्ट करते हुए करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने चन्ना मेरेया गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- Huhh??

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजे वाले ने जैसे ही चन्ना मेरेया गाना बजाया तो दूल्हे को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आ गई और वो बारात छोड़कर चला गया। 


वहीं, फिल्म की बात करें तो ऐ दिल है मुश्किल साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय और फवाद खान अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फिल्म और इसके गानों को काफी पसंद किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!