Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 03:31 PM

बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी 26 अप्रैल को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी सुरभि तिवारी ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर बेहद खास नोट लिखा। वीडियो में दोनों एक-दूजे पर प्याल लुटाते दिखे। सुरभि तिवारी...
मुंबई: बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी 26 अप्रैल को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी सुरभि तिवारी ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर बेहद खास नोट लिखा। वीडियो में दोनों एक-दूजे पर प्याल लुटाते दिखे। सुरभि तिवारी ने अपनी शादी पांचवीं सालगिरह पर ये खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में दोनों अलग-अलग लोकेशन्स पर नजर आए। कभी वो समुद्र की लहरों का मजा ले रहे हैं तो कभी एक-दूसरे को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि ने अपने पति के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है।

सुरभि ने कैप्शन में लिखा-'हैप्पी एनिवर्सरी डियर हसबैंड, थैंक्यू हमेशा मेरा हाथ थामे रखने के लिए। सुख में दुख में हमेशा साथ चलने के लिए. मेरी ख़ुशी में ख़ुश होने के लिए और दर्द में साथ रोने के लिए। जीवनसाथी संग मेरा दोस्त बनने के लिए.सच में, तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है। हम दोनों को बधाई हो..'
बता दें कि मनोज तिवारी की पहली शादी रानी तिवारी से हुई थी लेकिन साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं तलाक के दस साल बाद एक्टर ने सुरभि तिवारी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स बने हैं और एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।