पति राजीव ने अब एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरे अच्छे दोस्त से बढ़ा रही...

Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 03:21 PM

husband rajiv now made serious allegations against ex wife charu asopa

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, चारू असोपा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं और इस कारण उन्होंने ऑनलाइन कपड़े बेचने शुरू कर दिए थे। इसके बाद चारू ने खुद भी यह खुलासा किया...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, चारू असोपा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं और इस कारण उन्होंने ऑनलाइन कपड़े बेचने शुरू कर दिए थे। इसके बाद चारू ने खुद भी यह खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और अपनी बेटी जियाना सेन के साथ राजस्थान के बीकानेर में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि, चारू के एक्स हसबैंड और टीवी एक्टर राजीव सेन ने इन आरोपों को खारिज किया और चारू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

राजीव ने चारू पर आरोप लगाया – बेस्ट फ्रेंड से पीठ पीछे बात करती हैं

राजीव सेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने चारू को अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ पीठ पीछे बात करते हुए देखा था। राजीव ने कहा, 'हम दुबई में वेकेशन पर थे और एक खुशहाल परिवार की तरह समय बिता रहे थे। तभी मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से इंस्टाग्राम पर बात कर रही थी और उसे फॉलो भी करना शुरू कर दिया था। जब मैंने इस बारे में पूछा तो वह चुप हो गई। इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।' राजीव का कहना है कि चारू ने अपनी सीमा पार कर दी थी, और तभी से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी।

View this post on Instagram

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

राजीव ने बेटी जियाना से मिलने में रुकावटों का किया दावा

जब राजीव से उनकी बेटी जियाना के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चारू उन्हें अपनी बेटी से मिलने से रोक रही हैं। राजीव ने कहा, 'मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने से मना किया गया है।अब एकमात्र विकल्प अदालत में मुकदमा लड़ना है।'

PunjabKesari

राजीव ने चारू की आर्थिक तंगी को बताया झूठ

राजीव सेन ने चारू असोपा की आर्थिक तंगी के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि चारू झूठ बोल रही हैं और यह सब कुछ   मीडिया में केवल सहानुभूति बटोरने के लिए किया जा रहा है। राजीव ने कहा, 'चारू इंपल्सिव इंसान हैं, और उनके फैसले सही नहीं होते। वह केवल विक्टिम कार्ड खेलती हैं और अपने को नकारात्मक दिखाने के लिए मीडिया का सहारा लेती हैं।'

PunjabKesari

राजीव ने चारू की क्लोदिंग वेबसाइट में की थी मदद

राजीव ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने चारू की ऑनलाइन क्लोदिंग वेबसाइट शुरू करने में मदद की थी। उन्होंने बताया कि चारू ने कभी भी मीडिया में उनके सपोर्ट की बात नहीं की और उनकी हर एक बात को 'ड्रामा' कहा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!