Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 03:21 PM

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, चारू असोपा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं और इस कारण उन्होंने ऑनलाइन कपड़े बेचने शुरू कर दिए थे। इसके बाद चारू ने खुद भी यह खुलासा किया...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, चारू असोपा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं और इस कारण उन्होंने ऑनलाइन कपड़े बेचने शुरू कर दिए थे। इसके बाद चारू ने खुद भी यह खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और अपनी बेटी जियाना सेन के साथ राजस्थान के बीकानेर में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि, चारू के एक्स हसबैंड और टीवी एक्टर राजीव सेन ने इन आरोपों को खारिज किया और चारू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
राजीव ने चारू पर आरोप लगाया – बेस्ट फ्रेंड से पीठ पीछे बात करती हैं
राजीव सेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने चारू को अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ पीठ पीछे बात करते हुए देखा था। राजीव ने कहा, 'हम दुबई में वेकेशन पर थे और एक खुशहाल परिवार की तरह समय बिता रहे थे। तभी मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से इंस्टाग्राम पर बात कर रही थी और उसे फॉलो भी करना शुरू कर दिया था। जब मैंने इस बारे में पूछा तो वह चुप हो गई। इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।' राजीव का कहना है कि चारू ने अपनी सीमा पार कर दी थी, और तभी से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी।
राजीव ने बेटी जियाना से मिलने में रुकावटों का किया दावा
जब राजीव से उनकी बेटी जियाना के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चारू उन्हें अपनी बेटी से मिलने से रोक रही हैं। राजीव ने कहा, 'मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने से मना किया गया है।अब एकमात्र विकल्प अदालत में मुकदमा लड़ना है।'

राजीव ने चारू की आर्थिक तंगी को बताया झूठ
राजीव सेन ने चारू असोपा की आर्थिक तंगी के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि चारू झूठ बोल रही हैं और यह सब कुछ मीडिया में केवल सहानुभूति बटोरने के लिए किया जा रहा है। राजीव ने कहा, 'चारू इंपल्सिव इंसान हैं, और उनके फैसले सही नहीं होते। वह केवल विक्टिम कार्ड खेलती हैं और अपने को नकारात्मक दिखाने के लिए मीडिया का सहारा लेती हैं।'

राजीव ने चारू की क्लोदिंग वेबसाइट में की थी मदद
राजीव ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने चारू की ऑनलाइन क्लोदिंग वेबसाइट शुरू करने में मदद की थी। उन्होंने बताया कि चारू ने कभी भी मीडिया में उनके सपोर्ट की बात नहीं की और उनकी हर एक बात को 'ड्रामा' कहा।