Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 03:32 PM

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी की रचाई थी, लेकिन इसके कुछ साल बाद उन्होंने निखिल संग अपनी शादी को अवैध बताते हुए बंगाली...
मुंबई. बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी की रचाई थी, लेकिन इसके कुछ साल बाद उन्होंने निखिल संग अपनी शादी को अवैध बताते हुए बंगाली एक्टर यशदास गुप्ता संग 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और इसके बाद एक बेटे का स्वागत भी किया था। वहीं, अब नुसरत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनकी दूसरी शादी पर भी तलाक के बादल छा रहे हैं।
खबरें हैं कि नुसरत जहां की दूसरी शादी भी टूटने के कागार पर है। बताया जा रहा है कि नुसरत के दूसरे पति यश ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, उनके फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

इसी बीच, नुसरत जहां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें भगवद गीता का एक श्लोक है। इस पोस्ट में लिखा है- 'जो आपके वश में नहीं है उसके सामने समर्पण कर देना चाहिए। इससे शांति और आजादी मिलती है।' नुसरत के इस पोस्ट के बाद उनके और यश के बीच तनाव की अफवाहें तेज हो गई हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार नुसरत और यश एक इवेंट में साथ में रैंप वॉक करने वाले थे, लेकिन, यश उस इवेंट में पहुंचे ही नहीं। अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि यश और उनकी एक्स पूनम के बीत नजदीकियां बढ़ रही हैं। नुसरत को अपने पति का किसी और के करीब जाना बिलकुल बर्दाश्त नहीं हो रहा है। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा।
ऐसे में समझा जा रहा है कि यही कारण है जिसकी वजह से यश ने नुसरत को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों के बीच दिक्कतें आने लग गई हैं।

तुर्की में की थी पहली शादी
बता दें, नुसरत जहां ने साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में पहली शादी की थी। इस शादी को लेकर एक इंटरव्यू में नुसरत ने कहा था कि उनकी पहली शादी अवैध थी। दरअसल, तुर्की में हुई शादी को भारत में वैध नहीं माना गया। इसके बाद साल 2020 में नुसरत और निखिल अलग हो गए थे, लेकिन, उस वक्त नुसरत प्रेग्नेंट थी। जब ये खबर सामने आई तो निखिल ने साफतौर पर मना कर दिया कि वो बच्चा उनका नहीं है। इसके बाद एक्ट्रेस ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार नुसरत और यश ने 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद रिश्ते को ऑफिशियल किया. अब 2025 में इस कपल की शादी पर तलाक के बादल भी छा रहे हैं.