कानूनी पचड़े में फंसे 'मार्को' एक्टर उन्नी मुकुंदन: Ex मैनेजर ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 08:52 AM

actor unni mukundan accused beating up manager police complaint filed

मलयालम एक्शन थ्रिलर 'मार्को' के एक्टर Unni Mukundan इस समय मुश्किलों में घिर गए हैं। Unni Mukundan पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने कथित तौर पर उनपर फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाॅस्पिटल में...


मुंबई: मलयालम एक्शन थ्रिलर 'मार्को' के एक्टर Unni Mukundan इस समय मुश्किलों में घिर गए हैं। Unni Mukundan पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने कथित तौर पर उनपर फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाॅस्पिटल में अपना इलाज कराने के बाद विपिन ने कोच्चि में इन्फो पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट में इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार विपिन कुमार ने दावा किया कि Unni Mukundan ने उनके साथ मारपीट की। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस के पास जाने से पहले उन्होंने अपना इलाज भी करवाया था क्योंकि उन्हें चोटें आई हैं।

PunjabKesari

दूसरे एक्टर की फोटो पोस्ट करने पर पीटा!

पुलिस ने कथित तौर पर ये भी कहा कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण संबंध हैं। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्स मैनेजर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि फेसबुक पर दूसरे एक्टर की तस्वीर पोस्ट करने के कारण उनकी पिटाई की गई। कथित तौर पर कोच्चि में उनके फ्लैट पर उन्हें मारापीटा गया।

PunjabKesari

2018 में उन्नी पर लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप

ये पहली बार नहीं है, जब उन्नी मुकुंदन कानूनी पचड़े में फंसे हैं। साल 2018 में एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। केरल उच्च न्यायालय ने 2023 में उनके खिलाफ मामला रद्द कर दिया था।

PunjabKesari


वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्नी ने ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्हें 2024 में देशभर में स्टारडम मिला, जब 'मार्को' रिलीज हुई। इसे भारत में बनी सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
TBC

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!