Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 08:52 AM

मलयालम एक्शन थ्रिलर 'मार्को' के एक्टर Unni Mukundan इस समय मुश्किलों में घिर गए हैं। Unni Mukundan पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने कथित तौर पर उनपर फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाॅस्पिटल में...
मुंबई: मलयालम एक्शन थ्रिलर 'मार्को' के एक्टर Unni Mukundan इस समय मुश्किलों में घिर गए हैं। Unni Mukundan पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने कथित तौर पर उनपर फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाॅस्पिटल में अपना इलाज कराने के बाद विपिन ने कोच्चि में इन्फो पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट में इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार विपिन कुमार ने दावा किया कि Unni Mukundan ने उनके साथ मारपीट की। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस के पास जाने से पहले उन्होंने अपना इलाज भी करवाया था क्योंकि उन्हें चोटें आई हैं।

दूसरे एक्टर की फोटो पोस्ट करने पर पीटा!
पुलिस ने कथित तौर पर ये भी कहा कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण संबंध हैं। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्स मैनेजर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि फेसबुक पर दूसरे एक्टर की तस्वीर पोस्ट करने के कारण उनकी पिटाई की गई। कथित तौर पर कोच्चि में उनके फ्लैट पर उन्हें मारापीटा गया।

2018 में उन्नी पर लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप
ये पहली बार नहीं है, जब उन्नी मुकुंदन कानूनी पचड़े में फंसे हैं। साल 2018 में एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। केरल उच्च न्यायालय ने 2023 में उनके खिलाफ मामला रद्द कर दिया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्नी ने ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्हें 2024 में देशभर में स्टारडम मिला, जब 'मार्को' रिलीज हुई। इसे भारत में बनी सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जाता है।