Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 10:25 AM

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल डीनो मोरिया का नाम इन दिनों मिठी नदी मामले को लेकर सुर्खियों में है। ये मामला मुंबई की फेमस मिठी नदी घोटाले से जुड़ा है। उनकी कंपनी का नाम इस घोटाले में शामिल है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी की आशंका बन गई है।अब एक्टर ने अपनी लीगल...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और मॉडल डीनो मोरिया का नाम इन दिनों मिठी नदी मामले को लेकर सुर्खियों में है। ये मामला मुंबई की फेमस मिठी नदी घोटाले से जुड़ा है। उनकी कंपनी का नाम इस घोटाले में शामिल है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी की आशंका बन गई है।अब एक्टर ने अपनी लीगल टीम के जरिए किला कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की है। इसके साथ ही इस पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई भी हो सकती है।
डीनो मोरिया पर मीठी नदी सफाई घोटाला में आरोप है कि उनके और उनके भाई सैंटिनो मोरिया की कंपनी का नाम उस घोटाले में सामने आया जिसमें मीठी नदी की सफाई और उससे जुड़े ठेकेदारों और कंपनियों के जरिए संदिग्ध वित्तीय लेनदेन किए गए। पुलिस और जांच एजेंसियों का आरोप है कि कोविड-19 के दौरान 2020 में बनी उनकी कंपनी असल में पाइपलाइन या सफाई से जुड़े फर्जी काम दिखाकर पैसे की हेराफेरी कर रही थी।

बता दें कि कि सोमवार को मुंबई पुलिस ने एक्टर से इस मामले पर पूछताछ भी की थी। सोमवार पुलिस ने डीनो मोरिया से यूबीओ राइड्ज कंपनी के संचालन, वित्तीय लेनदेन और केतन कदम से उनके संबंधों को लेकर करीब 20–25 सवाल पूछे। जांच में सामने आया है कि केतन कदम की पत्नी जिन्होंने कंपनी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी 4-5 साल पहले भारत छोड़ चुकी हैं। उनके द्वारा किए गए लेनदेन इस घोटाले की जांच में एक प्रमुख कड़ी माने जा रहे हैं।

केतन कदम की पत्नी और सैंटिनो मोरिया (डीनो के भाई) ने 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान मिलकर एक कंपनी स्थापित की थी। ये कंपनी कागजों पर एक इलेक्ट्रिक बग्गी सेवा प्रदाता के रूप में दर्ज थी, लेकिन पुलिस का आरोप है कि असल में इसे पाइपलाइन कारोबार के नाम पर संदिग्ध वित्तीय लेनदेन छुपाने के लिए इस्तेमाल किया गया।
मामला अब हाई प्रोफाइल होता जा रहा है और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि अदालत में डीनो मोरिया को राहत मिलती है या जांच एजेंसियां आगे और कड़े कदम उठाती हैं।