मीठी नदी घोटाले में एक्टर डिनो मोरिया से EOW की पूछताछ, भाई सैंटिनो भी जांच के घेरे में

Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 03:06 PM

eow questions actor dino morea in mithi river scam

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं, लेकिन वह किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि एक वित्तीय घोटाले में नाम आने के कारण खबरों में है। सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनसो पूछताछ का। जानकारी के मुताबिक,...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं, लेकिन वह किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि एक वित्तीय घोटाले में नाम आने के कारण खबरों में है। सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनसे पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, डिनो मोरिया सुबह करीब 11 बजे EOW के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे मीठी नदी घोटाले के सिलसिले में सवाल-जवाब किए गए।

क्या है मीठी नदी घोटाला?
मीठी नदी घोटाले में आरोप है कि नगर निगम (BMC) के कुछ अधिकारियों और बाहरी एजेंसियों की मिलीभगत से भारी वित्तीय अनियमितताएं हुईं। कोच्चि स्थित एक कंपनी, मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी गई सिल्ट पुशर मशीनों और ड्रेजिंग उपकरणों के लिए BMC ने जरूरत से कहीं अधिक किराया चुकाया।

इस मामले में केतन कदम और जय जोशी को मुख्य आरोपी बताया गया है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने इन मशीनों की खरीद में नगर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाया और निजी लाभ कमाया।

PunjabKesari

 

डिनो मोरिया का नाम कैसे आया सामने?
जांच के दौरान जब आर्थिक अपराध शाखा ने केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय दस्तावेजों की जांच की, तो एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो के नाम सामने आए। बताया गया है कि इन दोनों की केतन कदम से फोन पर कई बार बातचीत हुई थी।

इन्हीं कॉल्स के आधार पर EOW ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये बातचीत किस संदर्भ में हुई थी और क्या वे किसी भी प्रकार से इस कथित घोटाले से जुड़े थे।


पूछताछ के दायरे में डिनो और सैंटिनो
फिलहाल, EOW ने डिनो मोरिया और उनके भाई से शुरुआती स्तर की पूछताछ की है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, अगर आगे की पूछताछ में कोई अहम जानकारी या लिंक सामने आता है, तो दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस अभी यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनकी भूमिका केवल व्यक्तिगत संबंधों तक सीमित थी या कोई वित्तीय या कारोबारी लेन-देन भी शामिल था।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!