Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 08:48 AM

मनोरजंन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि जाने माने एक्टर और फोटोग्राफर का निधन हो गया है। मशहूर फोटोग्राफर और फिल्म 'चार्ली' के एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत ने 53 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मुंबई: मनोरजंन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि जाने माने एक्टर और फोटोग्राफर का निधन हो गया है। मशहूर फोटोग्राफर और फिल्म 'चार्ली' के एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत ने 53 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है।
फेमस फोटोग्राफर और एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत की पिक्सेल विलेज टीम ने उनके निधन की पुष्टि की है। पिक्सेल विलेज टीम ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए लिखा-'हम दुखी मन से अपने टीचर, दोस्त और मोटिवेटर राधाकृष्णन चाक्यत के निधन की खबर दे रहे हैं। वह फोटोग्राफी की जर्नी में हमारे गाइड थे।'

इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे है।
राधाकृष्णन चाक्यत के निधन से मलयालम फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है, क्योंकि लंबे समय से वो इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे।

चार्ली फिल्म एक्टर दुलकर सलमान ने उनके निधन पर शोक जताया है और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। सलमान ने राधाकृष्णन की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'हमारा समय और साथ में बातचीत हमेशा मेरे साथ रहेगी।' बता दें कि पिक्सेल विलेज के फाउंडर भी राधाकृष्णन चाक्यत ही थे।मलयालम सिनेमा में राधाकृष्णन ने काफी काम किया है ऐसे में उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसरा गया है।