राम कपूर ने फराह के कुक दिलीप को कहा 'ढक्कन'! फिल्ममेकर ने धुलवाए एक्टर से घर के बर्तन

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 01:47 PM

ram kapoor called farah cook dilip dhakkan she later make actor wash utensils

फिल्ममेकर फराह खान इस वक्त यूट्यूब पर अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग व्लॉग्स के जरिए छाईं रहती हैं। वह कुक दिलीप संग नए-नए मेहमानों के साथ चिट-चैट करने में व्यस्त हैं। इस बार वह 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर राम कपूर के घर पहुंची। वहां पत्नी गौतमी...


मुंबई: फिल्ममेकर फराह खान इस वक्त यूट्यूब पर अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग व्लॉग्स के जरिए छाईं रहती हैं। वह कुक दिलीप संग नए-नए मेहमानों के साथ  चिट-चैट करने में व्यस्त हैं।

 

PunjabKesari

 इस बार वह 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर राम कपूर के घर पहुंची। वहां पत्नी गौतमी कपूर भी मौजूद थीं। यहां उन्होंने एक अनोखा सलाद बनाया और खूब सारी बातें कीं लेकिन इस दौरान फराह खान भड़क गईं। जब राम कपूर ने उनके कुक के साथ कुछ चीजें कीं। आइए बताते हैं पूरा वाक्या...

PunjabKesari


जब फराह खान और दिलीप साउथ मुंबई में रह रहे राम कपूर के घर  हुंचे तो सबसे पहले एक्टर ने कुक से हाथ मिलाया और कहा, 'भाई, असली स्टार तो तू है।' फराह ने मजाक में अजीब चेहरा बनाया और बोलीं, 'शर्म तो नहीं आई ना, मुझे बाद में गले लगाया तूने। रोल यही देने वाला है तेरेको इसके बाद?' इस दौरान कोरियोग्राफर को महससू हुआ कि राम कपूर ने दिलीप को 'ढक्कन' कहा है और इससे वह भड़क उठीं। हालांकि एक्टर राम कपूर अपने पालतू कुत्तों से बात कर रहे थे।

PunjabKesari

राम कपूर से बर्तन धुलवाए

फराह खान ने राम कपूर से घर के बर्तन भी धुलाए जब उन्होंने बताया कि वह विम डिटर्जेंट के ब्रांड एम्बेस्डर रह चुके हैं।

PunjabKesari


व्लॉग में फराह खान किचन से पहले राम कपूर का आलीशान घर घूमती हैं। उन्होंने हर एक कोना देखा और कहा, 'साउथ बॉम्बे के भाई बड़े-बड़े लोग।' इस पर राम चुप नहीं रहे बोले- 'मेरे पास छत नहीं हैं जहां स्वीमिंग पुल है। साथ ही मेरा एक ही फ्लोर है, तेरा तीन फ्लोर है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!